12वां वेतन समझौता होगा लागू
व्यावसायिक बैंकों में लागू 12वां वेतन समझौता और नौवां संयुक्त पत्र का एकमुश्त लाभ अब ग्रामीण बैंकों (Gramin Banks) में भी लागू होगा। इस फैसले से बिहार के दो ग्रामीण बैंकों, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तथा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ देश भर के कुल 45 ग्रामीण बैंकों के कर्मियों को वित्तीय लाभ होगा । इससे सीधे तौर पर देश के ग्रामीण बैंकों में कार्यरत करीब एक लाख कर्मियों और करीब 3 लाख सेवानिवृत्त कर्मियों को लाभ मिलेगा। इनमें उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के करीब 10 हजार कर्मी और सेवानिवृत कर्मी शामिल हैं।
ग्रामीण बैंक कर्मियों के लिए ऐतिहासिक दिन
जॉइंट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक डी. एन. त्रिवेदी ने कहा है कि ग्रामीण बैंक (Gramin Bank) कर्मियों के लिए यह ऐतिहासिक दिन है, जब उन्हें प्रायोजक व्यावसायिक बैंकों के कर्मियों की तरह ही वेतन व भत्ते का लाभ मिलेगा। यह संघर्ष और एकजुट का परिणाम है । त्रिवेदी ने कहा है कि बैंक के मौजूदा कर्मियों को 1 नवंबर 2022 से एरियर्स का भुगतान होगा। एक नवंबर 2022 के बाद सेवानिवृत होने वाले पेंशनरों को संशोधित पेंशन और उनके एरियर का भुगतान संशोधित वेतनमान के अनुसार मिलेगा।
एक्स ग्रेसिया का होगा भुगतान
दूसरी ओर अधिसूचना के अनुसार लागू होने वाले 12 वें वेतन समझौते के तहत 31 अक्टूबर 2022 को या उससे पूर्व सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मियों और पारिवारिक पेंशनरों को एक्स ग्रेसिया का भुगतान किया जाएगा। अब तक ग्रामीण बैंकों (Gramin Bank) में वेतन पुनरीक्षण के लिए जारी अधिसूचना में अन्य भत्ते एवं अन्य लाभ प्रायोजक बैंक की मर्जी से निर्धारित होता था। इसके खिलाफ लंबे समय से जॉइंट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन संघर्षरत थी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय की नई अधिसूचना के अंतर्गत राष्ट्रीयकृत बैंकों में लागू सभी लाभ अब एक साथ ग्रामीण बैंककर्मियों को भी मिलेगा।
आठ मार्च को हुआ था वेतन समझौता
मालूम हो कि 8 मार्च 2024 को बैंकों की शीर्ष प्रबंधन संस्था भारतीय बैंक संघ और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बीच बैंक कर्मचारियों के लिए 12वां वेतन समझौता हुआ था। बैंक के अधिकारियों के लिए नौवें संयुक्त पत्र पर हस्ताक्षर किया गया था। इससे बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन में 1880 रुपए से लेकर 44 860 की वृद्धि हुई थी। इसे 1 नवंबर 2022 से प्रभावित किया गया था।
डी. जन. त्रिवेदी
ये भी पढ़ें:-हास्य-व्यंग्य : खाइये और पचाइये पनौती की दावत