इजराइल के लिए गुरुवार का दिन उपलब्धियों वाला रहा। पिछले साल 7 अक्टूबर 2023 को देश में हमास लड़ाकों की ओर से हुए हमला का मास्टरमाइंड Yahya Sinwar इजराइली हमले में मारा गया। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार रात वीडियो संदेश के जरिए पूरी दुनिया को सिनवार के मौत की पुष्टि की। दुनिया के कई बड़े नेताओं ने बयान देकर सिनवार के मौत पर खुशी जताई । सिनवार हमास के आखिरी बचे कुछ नेताओं में से था , अब उसका भी खत्मा हो गया।
इजराइल ने कैसे मारा Yahya Sinwar को
इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने बताया कि बुधवार को रफा के ताल अल सुल्तान इलाके में सेना की कुछ टुकड़ियां सर्च ऑपरेशन चला रही थीं। तभी उन्होंने देखा कि दो इमारतों में तीन व्यक्ति छिपे हुए है। उसके बाद जैसे ही सेना ने उन पर गोलीबारी की, तीनो लडाके दूसरी इमारत में भाग गए। उसके बाद हगारी ने बताया कि उन्होंने ड्रोन के जरिए तीनों लड़ाको को ढूंढा। इसके बाद इमारत पर बमबारी कर दी, जिससे सबकी मौत हो गई। सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्हें तीनों में से एक लड़ाके का चेहरा हमास नेता सिनवार की तरह लगा और गुरुवार शाम को डीएनए टेस्ट से पता चला कि जो तीसरा व्यक्ति हमले में मारा गया वह सिनवार है।
Yahya Sinwar कौन था
याहा सिनवार का जन्म 29 अक्टूबर 1962 को खान यूनुस के शरणार्थी शिविर में हुआ था। इसने अपनी आरंभिक शिक्षा गाजा के इस्लामी विश्वविद्यालय से पूरी की और वहीं से ही अरबी भाषा में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
हमास के नेता के रूप में गतिविधियां
वर्ष 1982 में सिनवार को पहली बार गिरफ्तार किया गया था । उसके बाद वर्ष 1988 में इजरायली सैनिकों के अपहरण और हत्या के आरोप में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया था। 2011 में कैदियों की रिहाई की गई जिसमें सिनवार को भी छोड़ दिया गया। उसके बाद वह हमास की टॉप लीडरशिप तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ें:-Ismail Haniyeh killing: ईरान कर सकता है बड़ा हमला,इजरायल भी तैयार