Hardik Natasha Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अब डिवोर्स की तरफ बढ़ गए हैं। क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर इस खबर को अपनी कंफर्मेशन दी है। नताशा स्टेनकोविक इस समय अपनी मां के घर पर हैं। इस कपल का बेटा भी अपनी मां के साथ ही है।
लंबे वक्त से चर्चा में थी हार्दिक- नताशा के डिवोर्स की खबरें
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की तलाक (Hardik Natasha Divorce) की खबरें आईपीएल के समय से ही सुर्खियों में थीं। दरअसल टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेटर को देशभर के स्टेडियम में हूट किया गया था। इस दौरान नताशा ने कोई रिएक्ट नहीं किया था। वे किसी मैच में स्टेडियम में दिखाई नहीं दी थीं। इसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी नताशा अपने पति हार्दिक के साथ नज़र नहीं आईं थीं। इसके बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की वेडिंग में भी हार्दिक अपने भाई के साथ शादी में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने इवेंट में खूब मस्ती की थी।
हार्दिक पांड्या ने लिखा इमोशनल नोट
बहुत दिनों से खबरे हैं कि Hardik – Natasha Divorce लेने वाले हैं। अब हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए नताशा के साथ अपने डिवोर्स को कंफर्म किया है। उन्होंने अपने नोट में लिखा, ये फैसला हम दोनों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था । हार्दिक और नताशा दोनों ने अपनी पोस्ट पर लिखा- आखिरकार चार साल साथ रहने के बाद, हम दोनों ने आपसी सहमति (mutual consent) से डिवोर्स लेने का फैसला लिया है। इस फैसले से पहले हम दोनों ने रिश्ता कायम रखने की बहुत कोशिश की थी। लेकिन आखिरकार हमने अपने लिए सही फैसला कर लिया ।

बेटे की परवरिश का भी किया जिक्र
हार्दिक पांड्या ने बेटे अगस्त्य की परवरिश की जानकारी देते हुए लिखा, हम अपने बेटे को लेकर खुद को भाग्यशाली समझते हैं। वो हमेशा हम दोनों की लाइफ का अहम हिस्सा रहेगा । जिसकी देखभाल भी हम दोनों मिलकर करेंगे। उसके लिए हर बेहतर अवसर हम उपलब्ध कराएंगे। उम्मीद करते हैं कि आप हमारी प्रायवेसी की रिस्पेक्ट करेंगे। पोलिटिकल बाजार ने दोनों के डिवोर्स की खबर बहुत पहले ही अपने पाठकों तक पहुंचाई थी। नजर डालें:-
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की अफवाह
ये भी पढ़ें: Train Accident: गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्स. पटरी से उतरी,3 मरे, कई घायल