Haryana Assembly Elections : हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम के लिए अब कुछ ज्यादा ही इंतजार करना पड़ेगा। 90 सदस्यीय इस विधानसभा के प्रतिनिधियों के चयन के लिए अब 1 अक्टूबर के बजाय 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 8 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आएंगे। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम एक ही दिन यानि 4 अक्टूबर को आने वाले थे लेकिन इन दोनों राज्यों के परिणाम अब 8 अक्टूबर को आएंगे।
बिश्नोई समाज ने दिया था मतदान की तिथि आगे बढ़ाने का आवेदन
बताया जा रहा है हरियाणा के बिश्नोई समाज की ओर से चुनाव आयोग के पास मतदान की तिथि बढ़ाने के लिए आवेदन दियाा गया था, जिसमें 2 अक्टूबर को गुरु जम्भेश्वर के सालाना उत्सव होने की बात कही थी। ये उत्सव राजस्थान के बीकानेर जिले में मनाया जाता है और हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद और हिसार के हजारों विश्नोई परिवार वहां जाएंगे हैं इसलिए वे मतदान नहीं कर सकेंगे। इसी आवेदन के चुनाव आयोग ने मतदान की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार की रात जारी कर दी।
भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची में है 67 प्रत्याशियों के नाम
विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो पहली सूची जारी की गई है उसमें कुल 67 प्रत्याशियों के नाम हैं। इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। अनिल विज पहले की तरह अंबाला कैंट से ही मैदान में हैं और कैप्टन अभिमन्यु नारनौल से चुनाव मैदान में उतरे हैं। ओम प्रकाश धनकड़ को बादली सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी के हस्ताक्षर से जारी इस सूची में 67 उम्मीदवारों के नाम हैं। यहां ये बात उल्लेखनीय है कि अब कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली है जिसमें खिलाड़ियों खासकर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें :-
Haryana Election 2024: हरियाणा में AAP के साथ चुनाव लड़ेगी कांग्रेस ?….राहुल ने दिए संकेत