खराब मौसम का कहर धरती से लेकर आसमान तक झेलना पड़ रहा है। मुंबई में कई दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद शनिवार से बारिश शुरू हो गई है। शनिवार को तेज हवाओं और खराब मौसम के कारण पुणे में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter crash) हो गया। दुर्घटना के शिकार हेलीकॉप्टर का संचालन ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प नाम की कंपनी कर रही थी। हेलीकॉप्टर का संचालन करने वाली ये कंपनी मुंबई की है। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में कैप्टन समेत कुल चार लोग सवार थे।
मुंबई से हैदराबाद जा रहा था हेलीकॉप्ट, आ गई तकनीकी खराबी
यह हेलीकॉप्टर मुंबई के जुहू से उड़ान भरकर हैदराबाद जा रहा था, तभी तेज बारिश और हवा के कारण इसमें तकनीकी खराबी आ गई और पुणे के पौड इलाके में एडबल्यू 139 नाम का यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खराब मौसम में इस हेलीकॉप्टर को दुर्घटना का शिकार होते ग्रामीणों ने देख लिखा और वे इसमें सवार लोगों को बचाने के लिए दुर्घटनास्थल पर दौड़े।
ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना का बनाया वीडियो, पुलिस को दी सूचना
ग्रामीणों में से ही किसी ने पुलिस को हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर भी दी। ग्रामीणों में से ही किसी ने हेलीकॉप्टर को दुर्घटना का शिकार (Helicopter crash) होते हुए वीडियो भी बना लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किसी के मरने की खबर नहीं है इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन आनंद को चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। शेष तीन यात्रियों में से दो को मामूली चोटें आईं हैं लेकिन एक को अस्पताल ले जाना पड़ा है। पौड की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। उधर मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि मुंबई में अभी अगले कुछ दिनों तक बारिश होती रहेगी।
ये भी पढ़ें :-Nepal Bus Accident: नदी में गिरने से 14 भारतीयों की मौत, 31 घायलों में 5 की हालत गंभीर