(अपडेट) झारखंड की Hemant Government में इनको मिला मंत्री पद

झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन सरकार (Hemant government) का गठन हो गया है। आज राजभवन में उनके मंत्रिमंडल का सपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इससे पहले उन्होंने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया. हेमंत सोरेन के समर्थन में 46 वोट पड़े, निर्दलीय विधायक सरयू राय मतदान के दौरान तटस्थ रहे, जबकि विपक्षी पार्टी बीजेपी (BJP)औऱ आजसू ने सदन का बहिष्कार कर दिया.

हेमंत सरकार ने सदन में विश्वास मत हासिल किया
Written By : संतोष कुमार | Updated on: July 8, 2024 6:01 pm

हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में ये हुए शामिल 

हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का सोमवार को विस्तार हुआ । राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, बेबी देवी, हफीजुल हसन, दीपक बिरुवा, मिथिलेश ठाकुर और बैजनाथ राम ने मंत्री पद की शपथ ली। कांग्रेस कोटे से बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, डॉ. इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल में जगह मिली है जबकि आरजेडी से सत्यानंद भोक्ता मंत्री पद की शपथ दिलाई।

हेमंत सोरेन ने विश्वास मत हासिल किया

इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) ने विधानसभा में अपना बहुमत साबित कर लिया है. सदन में इससे पहले उन्होंने विश्वास मत पेश किया, जिस पर वोटिंग हुई. हेमंत सोरेन (Hemant government) के पक्ष में कुल 46 वोट पड़े, विश्वसाव प्रस्ताव के विरोध में एक भी मत नहीं पड़े. इससे पहले रविवार शाम को सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी दलों के विधायकों की बैठक हुई, जिसमें विश्वास मत हासिल करने की रणनीति पर चर्चा हुई थी. झामुमो, कांग्रेस और राजद ने हेमंत सोरेन सरकार (Hemant government) को अपना समर्थन दिया.

सदन में दिखी इंडिया गठबंधन की ताकत

बता दें की हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को 44 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा था.लेकिन सदन में उन्हें 46 वोट मिले. JMM, कांग्रेस, RJD और CPI (M) का समर्थन मिला है. सदन में बहुमत हासिल करने के बाद झारखंड में एक बार इंडिया गठबंधन की ताकत दिखी.

आज हुआ कैबिनेट विस्तार

सदन में बहुतम हासिल करने के बाद हेमंत सोरेन आज ही कैबिनेट का विस्तार कर लिया है. हेमंत सोरन कैबिनेट के मंत्रियों को राजभवन में करीब 3:30 शपथ दिलाई गई. इस बार मंत्रिमंडल में बदलाव देखने को मिला। हालांकि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मंत्री बनाए जाने की चर्चा पर फिलहाल इस मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद विराम लग गया है।

ये भी पढ़ें :-राजद में टूट पर चिराग पासवान बोले- कई नेता हमलोगों के संपर्क में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *