बेरूत हमले में मारा गया् hezbollah boss nasrallah
इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को लेकर बड़ा दावा किया है. IDF ने कहा है कि बेरूत हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया. हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की बेटी और उसका भाई हाशिम भी मारे गये हैं.
अब दुनिया को नहीं डरा पाएग् : IDF
IDF ने कहा कि दुनिया को नसरल्लाह अब नहीं डरा पाएगा. इजराइली सेना ने शुक्रवार की देर रात हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर भीषण हमला किया था. इस हमले के बाद ही उसने हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने बात कही थी. नसरल्लाह की हत्या के बाद इजराइली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हलेवी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी ने इजराइल और उसके नागरिकों को धमकाने की कोशिश की तो उसे उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.
बंकर बस्टर बम से लेबनान में तबाही मचाई
हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 60 बंकर रॉकेट दागे. इस दौरान इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को तबाह कर दिया. इजराइली सेना का दावा है. इस भीषण हमले में हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर पूरी तरह से तबाह हो गया. हिजबुल्लाह मुख्यालय में कोई भी जिंदा नहीं बचा है. जो भी अंदर था सभी लोग मारे गए.
ये भी पढ़ें:मारा गया हमास चीफ इस्माइल हानिया, इजराइल का 7 अक्टूबर वाला बदला पूरा