इजराइल का सबसे बड़ा कांटा हुआ साफ….मारा गया हिजबुल्लाह का बॉस नसरल्लाह

मिडिल ईस्ट में में इजराइल का सबसे बड़ा कांटा साफ हो गया है. हिजबुल्लाह का मुखिया हसन नसरल्लाह के मारे जाने की खबर है. इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को लेकर बड़ा दावा किया है. IDF ने कहा है कि बेरूत हमले में नसरल्लाह मारा गया.

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया
Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 28, 2024 3:05 pm

 बेरूत हमले में मारा गया् hezbollah boss nasrallah 
इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को लेकर बड़ा दावा किया है. IDF ने कहा है कि बेरूत हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया. हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की बेटी और उसका भाई हाशिम भी मारे गये हैं.

अब दुनिया को नहीं डरा पाएग् : IDF
IDF ने कहा कि दुनिया को नसरल्लाह अब नहीं डरा पाएगा. इजराइली सेना ने शुक्रवार की देर रात हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर भीषण हमला किया था. इस हमले के बाद ही उसने हिजबुल्लाह चीफ के मारे जाने बात कही थी. नसरल्लाह की हत्या के बाद इजराइली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हलेवी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी ने इजराइल और उसके नागरिकों को धमकाने की कोशिश की तो उसे उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.

  1. हिजबुल्लाह के अन्य कमांडर भी ढेर : IDF
    IDF ने बयान जारी कर कहा कि hezbollah boss nasrallah के साथ-साथ हिजबुल्लाह के अन्य कमांडर भी मारे गए. नसरल्लाह को तब निशाना बनाया गया जब वह बेरूत के दाहिया में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर में मौजूद था. इजराइली सेना ने कहा कि दाहिया में हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर अंडरग्राउंड है. आईडीएफ ने कहा कि यह हमला तब किया गया जब हिजबुल्लाह के टॉप अफसर अपने मुख्यालय में थे और इजराइली नागरिकों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में लगे हुए थे.

बंकर बस्टर बम से लेबनान में तबाही मचाई
हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 60 बंकर रॉकेट दागे. इस दौरान इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के कई ठिकानों को तबाह कर दिया. इजराइली सेना का दावा है. इस भीषण हमले में हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर पूरी तरह से तबाह हो गया. हिजबुल्लाह मुख्यालय में कोई भी जिंदा नहीं बचा है. जो भी अंदर था सभी लोग मारे गए.

ये भी पढ़ें:मारा गया हमास चीफ इस्माइल हानिया, इजराइल का 7 अक्टूबर वाला बदला पूरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *