बिहार के नवादा जिले में स्थित कृष्णा नगर दलित बस्ती में बुधवार रात 8 बजे गांव के ही एक दबंग नंदू पासवान ने अपने नौ साथियों के साथ मिलकर दलित बस्ती के 80 घरों को आग हवाले कर दिया। नंदू ने इसके साथ हवाई गोलीबारी भी की। गनीमत रही कि वारदात में किसी की जान नहीं गई। वारदात का कारण Land dispute है, पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया और घटना में शामिल आरोपी दबंग नंदू पासवान और उसके नौ साथियों को गिरफ्तार कर लिया।
Land dispute का है मामला
कृष्णा नगर की दलित बस्ती में सरकारी जमीन पर पिछले 20 साल से महा दलित परिवार के लोग रह रहे थे। बस्ती के नेता का नाम गौतम पासवान है और पिछले कई सालों से उसका नंदू पासवान नामक व्यक्ति से Land dispute का झगड़ा चल रहा था। नंदू इस जमीन को बेचना चाह रहा था लेकिन गांव वाले इसका विरोध कर रहे थे। इसी घड़ी में बुधवार रात 8 बजे नंदू अपने कुछ साथियों के साथ दलित बस्ती आया और जमीन को लेकर गौतम पासवान से झगड़ा करने लगा। थोड़ी देर बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे और इसी क्रम में नंदू और उसके साथियों ने गांव के कई घरों को आग के हवाले कर दिया। पूरे गांव के हर घर में आग फैल गई जिसमें कई मवेशी भी जल गए। लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी।
नंदू पासवान कौन है
मुख्य आरोपी नंदू पासवान की उम्र 70 वर्ष है। यह बिहार पुलिस से 2014 में सेवानिवृत्त हुआ। नंदू का बेटा नागेश्वर पासवान वर्तमान में कृष्णा नगर के वार्ड 16 का सदस्य है और इसकी बहू सरिता आंगनवाड़ी में काम करती है।
तेजस्वी यादव का बयान
घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जंगल राज आ गया है, गुंडे,बदमाश दलित पीड़ित लोगों को परेशान कर रहे हैं और राज्य सरकार कुंभकरण की तरह सो रही है।
यह भी पढ़ेंUpdated Patna Crime : बिहार की राजधानी पटना में 24 घंटे में हत्या समेत दो बड़ी वारदात