हास्य-व्यंग्य : झम्मन और सिरम्मन की राजनीतिक बकवास

अगले ओलंपिक में भारत के लिए पदक लाने के लिए झम्मन ने एक प्लान बनाया है। अब आप प्लान का आनंद लीजिए। सिरम्मन: बड़े खिले खिले दिख रहे हो, झम्मन! झम्मन: तो क्या खुश होने पर भी पाबंदी लग गई है? आज 15 अगस्त है, आखिर। कमज़कम, इस दिन तो खुशी मनाने की छूट होनी ही चाहिए!

Written By : अजय शुक्ला | Updated on: August 15, 2024 12:02 am

humor and satire

सिरम्मन: मनाओ मनाओ। खूब मनाओ। ओलंपिक के छह मेडलों की खुशी भी लगे हाथ मना डालो..

झम्मन: व्यंग्य मत करो, सिरम्मन। अगले ओलंपिक में देखना!

सिरम्मन: मुझे पता है तुम क्या कह रहे हो…

झम्मन: क्या पता है ?

सिरम्मन: यही कि अगले ओलंपिक में झूठ बोलने की कई प्रतियोगिताएं होंगी। साधारण बीपीएल झूठ, असाधारण भद्रलोक झूठ, निर्लज्ज झूठ और सफेद झूठ। कबड्डी की तरह इन प्रतियोगिताओं में पदको के तीन ही प्रबल दावेदार हैं। भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश। मतलब चार पदक पक्के। तीनों देशों के।

झम्मन: यह तंज नहीं, खुद को गाली देना है।

सिरम्मन: और 1.4 बिलियन आबादी व 4.1 ट्रिलियन इकॉनमी वाले देश का छह पदक लाना क्या है? ब्रिटेन जैसे छोटी इकॉनमी वाले नहीं आबादी वाले देश भी 65 पदक ले आते हैं! धत्तेरे की! ताइवान ने भी 7 मेडल जीते हैं। दो गोल्ड। नन्हे से शहर हांगकांग को दो गोल्ड मिले हैं।

झम्मन: रोने से क्या होगा ?

सिरम्मन: और तुम्हारे मुस्कराने से क्या होगा ?

झम्मन: रास्ता निकलेगा। ओलंपिक में मेडल पाने का रास्ता निकलेगा। मैने तो निकाल भी लिया है।

सिरम्मन: क्या?

झम्मन: दूध और घी।

सिरम्मन: पगलैट हो क्या बे ?

झम्मन: नहीं। लगता है कि तुमने नदीम की खुराक के बारे में नहीं पढ़ा ?

सिरम्मन: वही खाता होगा, बी…

झम्मन: बीन्स नहीं। वह घी और दूध खाता है। बहुत ताकत है गोघृत और गोदुग्ध में। दुर्भाग्य है हमारा कि यह सबक हमे पाकिस्तान से लेना पड़ रहा है

सिरम्मन: तो तुम गाय खरीद रहे हो?

झम्मन: बिलकुल।

सिरम्मन: पर एक काम करना कि जब तक गाय पालना तब तक शाकाहारी रहना। घर से मटन पकने की खुशबू न आए। क्योंकि मटन को मटन साबित करने में देर लगती है और तब तक बहुत देर हो जाती है।

झम्मन: तुम हमेशा टेढ़ी बात ही क्यों करते हो?

सिरम्मन: तो सीधी बात यह है कि वन बीएचके में तुम्हारी गइया कहां बंधेगी?

झम्मन: कहीं नहीं। सुबह शाम दूह कर छुट्टा छोड़ दिया करूंगा।

सिरम्मन: लेकिन अकेले तुम्हारी गाय कितने मेडल दिला पाएगी। टक्कर तो अमेरिका और चीन से है। 80- 80 मेडल लाते हैं।

झम्मन: परेशान न हो। मैंने सारा प्लान बना रखा है। प्लान की जानकारी सरकार को भी दे दूंगा।

सिरम्मन: क्या है तुम्हारा प्लान?

झम्मन: प्लान यह है कि हर सरकारी मुलाजिम के लिए गाय पालन अनिवार्य कर दिया जाए। जो जितना बड़ा ओहदेदार, उसे उतनी ही ज्यादा गाय पालनी होंगी। मसलन, चपरासी के लिए एक गाय, क्लर्क के लिए दो गाय, सेक्शन ऑफिसर के लिए तीन गाय, पीसीएस अफसर के लिए चार और आईएएस व आईपीएस के लिए पांच।

सिरम्मन: और, कॉरपोरेट जगत के लिए?

झम्मन: उनके लिए संख्या अभी तय नहीं की। वैसे हजारों में होगी।

सिरम्मन: तब तो एंटीलिया में कई हजार गाय बांधनी पड़ेंगी या वे लोग भी छुट्टा छोड़ देंगे?

ये भी पढ़ें: (humor and satire) हास्य-व्यंग्य : झम्मन और सिरम्मन की राजनीतिक बकवास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *