गुजरात में ICG का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो शव मिले, एक की तलाश जारी

गुजरात तट के पास भारतीय कोस्ट गार्ड (ICG) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में कोस्ट गार्ड के जो 3 अधिकारी लापता थे, उनमें से दो के शव बरामद हुए हैं जबकि एक लापता अधिकारी की तलाश जारी है।

Indian Coast Guard Helicopter Crash
Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: September 3, 2024 11:31 pm

ICG Helicopter Crash :  भारतीय तटरक्षक (ICG) ने एक बयान में बताया कि यह घटना सोमवार रात को हुई।लापता लोगों की तलाश जारी है। हेलीकॉप्टर का मलबा भी मिल गया है, लेकिन अब तक लापता लोगों में से केवल दो के शव बरामद किए गए हैं जबकि तीसरे जवान की तलाश अभी जारी है।

हेलीकॉप्टर एक टैंकर के घायल सदस्य को बचाने के लिए तैनात किया गया था, लेकिन खुद ही हादसे का शिकार हो गया।

भारतीय तटरक्षक(Indian Coast Guard) के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब हेलीकॉप्टर  लोगों को निकालने के लिए टैंकर के पास जा रहा था। इस दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए चार पानी वाले जहाज और दो विमान लगाए गए थे। इनकी मदद से हेलीकॉप्टर के मलबे को खोज लिया गया और जो तीन क्रू मेंबर्स लापता थे उनमें से दो के शव बरामद कर लिए गए।

तटरक्षक बल ने क्या बोला

भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) की ओर से जारी बयान में बताया गया था कि , “भारतीय तटरक्षक  (आईसीजी) का उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच), जिसने गुजरात में हाल ही में आए चक्रवाती मौसम के दौरान 67 लोगों की जान बचाई थी, उसे कल लगभग 11 बजे रात में भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार गंभीर रूप से घायल चालक दल के सदस्य को चिकित्सा के लिए लाने भेजा गया था। इस हेलीकॉप्टर को पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर समुद्र में आपातस्थिति में उतारना पड़ा। जिसकी वजह से वह दुर्घटना का शिकार हो गया और  चार क्रू मेंबर्स में से एक को बचा लिया गया जबकि 3 लोग लापता हो गए।

तीन लापता सदस्यों में दो के शव मंगलवार की देर रात बरामद हो गए। एक अन्य लापता जवान को खोजने के लिए अभी तलाशी अभियान जारी है।

https://x.com/IndiaCoastGuard/status/1830828765674361240?t=-n8hB1scNWRk4PG4h2YFbQ&s=08

ये भी पढ़ें :-  सपा नेता नवाब सिंह यादव मुश्किल में, रेप पीड़िता के साथ DNA Sample हुआ मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *