IND-SL 1st ODI Match : भारत-श्रीलंका के बीच हो रही वनडे इंटरनेशनल सीरीज (ODI Series) का पहला मैच रोमांचक ढंग से टाई हो गया। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत के हाथ से कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने जीत को छीन लिया। दरअसल, टीम इंडिया के पास दो विकेट बाकी थे और जीत के लिए 14 गेंदों पर केवल एक रन की ज़रूरत थी। लेकिन असलंका ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर टीम इंडिया को ऑल आउट कर मैच टाई करा दिया। वेलालागे (Dunith Wellalage) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
A thrilling start to the #SLvIND ODI series.
The First ODI ends in a tie.
Scorecard ▶️ https://t.co/4fYsNEzggf#TeamIndia pic.twitter.com/ILQvB1FDyk
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
IND-SL 1st ODI मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
श्रीलंका टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया। निर्धारित 50 ओवर्स में श्रीलंका ने 8 विकेट के नुकसान पर 230 रन बटोरे। सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका ने 56 रन बनाए । अविष्का फर्नांडो को मोहम्मद सिराज ने 1 रन बनाते ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। कुसल मेंडिस और सदीरा समारविक्रमा ने क्रमशः 14 व 8 रन बनाए । कप्तान चरिथ असलंका ने 14 रन और जनिथ लियानागे ने 20 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर पर उतरे दुनिथ वेलालागे ने शानदार नाबाद पारी खेलते हुए दो सिक्सर और सात चौकों की मदद से 65 गेंदों पर 67 रन बनाए। वानिंदु हसरंगा ने 24 रन तो अकिल धनंजया ने 17 रन स्कोर किए। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए तो मोहम्मद सिराज-शिवम दुबे-कुलदीप यादव-वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिए।
ऑल आउट कर मैच को किया टाई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 12.4 ओवर्स में 75 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप में गिल का योगदान खास नहीं था और उन्होंने 16 रन बनाने के लिए 35 गेंदें लीं । डुनिथ वेलालगे ने गिल को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा। विराट कोहली (Virat Kohli) 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए । वाशिंगटन सुंदर महज़ 5 रन पर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 23 और केएल राहुल ने 31 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 33 रन तो शिवम दुबे ने 25 रन टीम को दिए। कुलदीप यादव 2 रन बनाकर लौटे । सिराज ने 5 रन बनाए । 47 वें ओवर में भारत ने श्रीलंका के स्कोर की बराबरी कर ली थी और दो विकेट बचे थे । 14 गेंद में भारत को जीत के लिए 1 रन चाहिए था। कप्तान चरिथ असलंका ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 47.4 ओवर में शिवम दुबे को LBW किया। इसके बाद आए अर्शदीप सिंह को पहली ही गेंद पर फिर LBW कर टीम इंडिया को ऑल आउट कर मैच टाई करा दिया।
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
रोहित शर्मा ने इस मैच के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 15,000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग यह कारनामा कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें : Lakshya Sen ने रचा इतिहास, ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर बने