IND Vs NZ 1st test Day 3
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन समाप्त हुआ। भारत न्यूजीलैंड से अब भी 125 रन पीछे हैं और अब तक उसके तीन विकेट गिर चुके हैं। दिन का आखिरी विकेट विराट कोहली का रहा जो 70 रन बनाकर आराम से खेल रहे थे , लेकिन दिन के आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर ग्लेन फिलिप्स ने विराट कोहली को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवा दिया। आज का दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र और भारत के शानदार काउंटर अटैक का रहा।
IND Vs NZ 1st test Day 3 में क्या हुआ
सुबह 9:30 खेल के शुरू होने पर न्यूजीलैंड का स्कोर 184 रन पर तीन विकेट था। रचिन रविंद्र और डैरल मिचेल आसानी से भारतीय गेंदबाजों को खेल रहे थे, लेकिन पारी के 54.6 ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने मिचेल को जायसवाल के हाथों आउट करवा दिया। उसके बाद आए नए बल्लेबाज टॉम बंडल भी जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। ग्लेन फिलिपस भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए। न्यूजीलैंड के पारी का सबसे शानदार बल्लेबाज रचिन रविंद्र, टीम सऊदी और डेविन कोन्वे निकले, जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया। रचिन रविंद्र ने 134 रन की पारी खेली, सऊदी ने 65 रन बनाए और कोन्वे ने 91 रन की पारी खेली। कुल मिलाकर इन्होंने 402 रन बनाए और भारत से 356 रन की लीड हासिल कर ली। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 -3 विकेट रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने चटकाए।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान ने खेली अर्धशतकीय पारी
न्यूजीलैंड की पहली पारी समाप्त होने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत बड़े ही ताबड़तोड़ ढंग से की। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सही जगह पर गेंद डालने ही नहीं दी। 35 के स्कोर पर जायसवाल एजाज पटेल की गेंद पर आगे बढ़ाने की कोशिश में स्टंप आउट हो गए। उसके बाद रोहित शर्मा ने शानदार 50 रन की पारी खेली, लेकिन दुर्भाग्यवश बोल्ड हो गए। 95/2 होने के बाद विराट कोहली और सरफराज खान ने दिन की आखिरी गेंद तक शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन 48 ओवर की छठी गेंद पर विराट कोहली की एकाग्रता भंग हो गई और वे विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए। विराट कोहली ने शानदार 70 रन बनाए सरफराज खान भी नाबाद 70 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम का स्कोर 231/3 विकेट है और अभी भी वह न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे हैं
भारतीय टीम हुई थी 46 रनो पर all out
पहला दिन बारिश की नजर होने के कारण खेल दूसरे दिन शुरू हुआ, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पारी की शुरुआत से ही न्यूजीलैंड के गेंदबाज गेंद को हवा में लहरा रहे थे। उनकी गेंद बारिश होने के कारण पिच से अंदर और बाहर हो रही थी और उसी वक्त रोहित शर्मा कई सारी बाल बीट होने के बाद एक लंबा शॉट निकालने के चक्कर में टीम सऊदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। उसके बाद तो लगातार विकेट जाते रहे, जो भी नए बल्लेबाज आए उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। इसी तरह पूरी टीम 46 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें सबसे ज्यादा 20 रन ऋषभ पंत के थे। सबसे शर्म की बात यह रही कि भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज जीरो पर आउट हो गए। पूरी टीम बस 31 ओवर खेल पाई।
यह भी पढ़ें:-
IND vs BAN 1st Test Day: हसन महमूद ने लिए 4 विकेट, भारत का स्कोर 339/6