IND Vs NZ 1st test Day 4
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहा। भारतीय टीम 462 रन बनाकर आउट हो गई और न्यूजीलैंड के समाने 107 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम के आखिरी 7 विकेट केवल 54 रनों पर गिर गए । आज का दिन सरफराज खान और ऋषभ पंत के पार्टनरशिप के नाम रहा। दोनों ने शानदार 175 रनों की साझेदारी की जिसमें सरफराज ने 150 रन बनाए और पंत ने 99 रन बनाए ।
IND Vs NZ 1st test Day 4 में क्या हुआ
सुबह 9:30 खेल के शुरू होने पर भारत का स्कोर 231 रन पर तीन विकेट था। सरफराज खान और नए बल्लेबाज आए पंत ने सुबह के समय बड़े ही धैर्यपूर्ण अंदाज में शुरूआत की । उसके बाद जल्द ही सरफराज का शतक हो गया और पिच भी बल्लेबाजी के लिए अनूकूल हो गयी। धीरे – धीरे पंत भी अपने आक्रमक अंदाज में आ गए । उन्होंने न्यूजीलैंड के गेदबाजों को सही लाइन पर गेंद डालने ही नहीं दी । दोनों बल्लेबाजों ने इतने ताबड़तोड़ शॉट मारे कि पता ही नही चला कि कब 125 रनों की लीड हवा हो गई । पंत ने एजाज पटेल की गेदों को इतनी बार दर्शक दिर्गा में भेजा की एजाज के होश फाख्ता हो गए और उसके बाद कप्तान टॉम लैथम ने एजाज को गेंदबाजी ही नहीं दी।
भारतीय टीम के आखिरी 7 विकेट 54 रनों पर गिरे
भारतीय टीम के दोनों बल्लेबाज सरफराज और पंत आसानी से न्यूजीलैंड के गेदबाजों को मार रहे थे। लेकिन 80 वें ओवर की दूसरी नईं गेद पर सबसे पहले सरफराज टीम साउदी की गेंद पर एजाज पटेल के हाथों कैच आउट हो गए। उसके बाद पंत भी शतक से एक रन पहले बोल्ड हो गए। इसी तरह लोकेश राहुल , जडेजा , अशविन , बुमराह और सिराज ज्यादा कुछ किए आउट हो गए। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 3 – 3 विकेट मैट हैनरी ,विलियम ओ रॉकी ने लिए। आखिरी कुछ समय के लिए न्यूजीलैंड टीम बल्लेबाजी करने आई , लेकिन खराब लॉइट की वजह से खेल हो ना सका ।
यह भी पढ़ें: –IND Vs NZ 1st test Day 3: भारत का स्कोर 231/3 विकेट, रोहित शर्मा विराट कोहली और सरफराज खान ने बनाये अर्धशतक अभी भी 125 रन पीछे