IND Vs NZ 1st test
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच वैसे ही परिणाम के साथ समाप्त हुआ जिसकी आशंका थी। न्यूजीलैंड ने यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। दूसरी पारी में 107 रन के लक्ष्य को NZ की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इस पूरे टेस्ट मैच में भारत शुरू से ही पिछड़ता रहा। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि मैच के पहले दिन कोई भी भारतीय बल्लेबाज उनके सामने टिक नहीं पाया और 46 रनों पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए यह जीत इसलिए खास है, क्योंकि पिछले 36 सालों से वह भारत में कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाए थे । आखिरी जीत उन्हें 1988 में मिली थी ।
IND Vs NZ 1st test day 5 में क्या हुआ
सुबह 9:30 बजे जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज Tom Latham और Devon Conway बल्लेबाजी करने आए। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर टॉम लेथम को LBW आउट कर दिया। भारत को पहला विकेट मिल चुका था। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए विल यंग को बुमराह ने काफी तंग किया , लेकिन वह उसका विकेट नहीं ले पाए। 35 रन के स्कोर पर बुमराह ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए बल्लेबाज डेविन कोन्वे को वापस LBW आउट कर दिया। तीसरे नंबर में बल्लेबाजी करने आए रचिन रविंद्र ने तो वापस पहली पारी की तरह बल्लेबाजी की और 27 ओवर में न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। भारत की ओर से दोनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। रचिन रविंद्र को दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी एक में शतक और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच से नवाजा गया।
इस पूरे टेस्ट मैच में अब तक क्या-क्या हुआ
Day 1– पहला दिन बारिश की भेंट हो गया
Day 2– भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया, लेकिन पूरी टीम 46 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने 184 रन बनाए तीन विकेट खोकर।
Day 3- न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया, कोन्वे ने 91 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए तीन विकेट खोकर।
Day 4- Sarfaraz Khan ने शानदार 150 रन की पारी खेली। पंत ने भी 99 रन बनाए। भारत की पूरी टीम 462 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड को जीत के लिए मिला 107 रन का लक्ष्य।
यह भी पढ़ें :-IND Vs NZ 1st test Day 4: न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 107 रन, भारत के आखिरी 7 विकेट 54 रन पर गिरे