IND Vs NZ 2nd test
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच वैसे ही परिणाम के साथ समाप्त हुआ जिसकी आशंका थी। न्यूजीलैंड ने पिछले 12 सालों से चला आ रहा सरजमीं पर भारत का विजय रथ रोक दिया है। आज शनिवार को उन्होंने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। भारत इससे पहले 2012 से 2024 तक लगातार 18 सीरीज अपने घर में जीत चुका है जो की एक रिकॉर्ड है। दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रन से हराया। 359 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 245 रनों पर ऑल आउट हो गई।
IND Vs NZ 2nd test Day 3 में क्या हुआ
सुबह 9:30 बजे जब न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 198/5 से आगे बढ़ानी शुरू की। ग्लेन फिलिप्स और टॉम बंडल धीरे-धीरे न्यूजीलैंड की बढ़त 400 की ओर लेकर जा रहे थे, लेकिन रविंद्र जडेजा ने बंडल को जल्दी आउट कर दिया। उसके बाद न्यूजीलैंड के सारे विकेट जल्दी -जल्दी गिरते चले गए। इस तरह पूरी टीम 255 रन पर आउट हो गई और बढ़त 359 रनों की हो गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा चार विकेट वाशिंगटन सुंदर ने लिए।
भारत की दूसरी पारी
भारतीय टीम के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा गया। पारी की शुरुआत करने आए कप्तान Rohit और यशस्वी जयसवाल ने बड़े ही ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की। दोनों ने स्पिनर Santner को एक ही जगह पर ज्यादा देर गेंदबाजी करने ही नहीं दी। लेकिन रोहित जल्दी ही आठ रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद आए शुभमन गिल भी 23 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन दूसरी तरफ से जयसवाल ने अर्धशतक बना दिया। लेकिन वे भी बडी पारी नहीं खेल पाए और 77 के स्कोर पर डैरल मिचेल के हाथों कैच आउट हो गए। उसके बाद तो भारत की पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी के साथ नहीं खेल पाया। पूरी टीम 245 रनों पर आउट हो गई
मैन ऑफ़ द मैच बने मिशेल सेंटनर
इस मैच में भारत का काल बने स्पिनर मिशेल सेंटनर ने दोनों पारियों में मिलाकर 13 विकेट लिए। पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए ।
यह भी पढ़ें:-
IND Vs NZ 2nd test Day 2: भारत पर फिर हार का खतरा,न्यूजीलैंड का स्कोर 198/5 विकेट, बढ़त 301 रनों की