IND Vs NZ 3rd test Day 2
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त हो गया है । न्यूजीलैंड का स्कोर 171 रन पर 9 विकेट है और वह भारत से 143 रन आगे हैं। भारत पहली पारी में 263 रनों पर ऑल आउट हो गई और इस तरह न्यूजीलैंड से 28 रनों की बढ़त मिली है। शनिवार का दिन Shubman Gill की शानदार बल्लेबाजी और न्यूजीलैंड की ओर से Ajaz Patel की शानदार गेंदबाजी के नाम रहा।
IND Vs NZ 3rd test Day 2 में क्या हुआ
सुबह 9:30 बजे खेल शुरू होने पर भारत का स्कोर 4 विकेट पर 86 रन था। शुभमन गिल और ऋषभ पंत धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे थे। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 96 रन की पार्टनरशिप कर दी, जिसमें ऋषभ पंत के 60 रन थे। लेकिन दुर्भाग्यवश, सोढ़ी की टर्न लेती गेंद को ऑफ साइड में खेलने के चक्कर में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उसके बाद शुभमन गिल ने तो अपना एक छोर संभाल कर रखा हुए था, लेकिन दूसरी तरफ से धड़ाधड़ विकटो की झड़ी लग गई । सारे बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार 38 रन बनाकर भारत की लीड को 28 रन तक पहुंचाया। पूरी टीम 263 रनों पर आउट हो गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 90 रन शुभमन गिल ने बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए स्पिनर एजाज पटेल ने 103 रन देकर पांच विकेट लिए, ग्लेन फिलिप्स ने भी एक विकेट लिया।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी, Will Young ने जड़ा शानदार अर्धशतक
भारत को 263 रनों पर आउट करने के बाद, न्यूजीलैंड टीम अपनी दूसरी पारी की शुरुआत सही ढंग से नहीं कर पाई। कप्तान टॉम लैंथम पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर आकाशदीप के हाथों बोल्ड हो गए। उसके बाद डेविन कोन्वे ने फटाफट रन बनाकर भारत के 28 रन की लीड को कम कर दिया, लेकिन वह भी जल्दी आउट हो गए। 44/3 विकेट पर न्यूजीलैंड पर संकट के बादल छाने लगे थे, लेकिन विंल यंग और डेरिल मिशेल ने पारी को संभालते हुए 50 रन की पार्टनरशिप कर दी। जब लग रहा था कि न्यूजीलैंड मैच में आगे बढ़ रहा है, तभी जडेजा की गेंद पर मिशेल अश्विन के हाथों कैच आउट हो गए। उसके बाद धीरे-धीरे सारे बल्लेबाज आउट होते रहे और अंत में विल यंग भी अर्धशतक बनाकर आउट हुए। अभी 171/9 विकेट पर एजाज पटेल और विलियम ओरूर्के खेल रहे हैं और बढ़त 143 रनों की हो गई है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा चार विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए और तीन विकेट रवि चंद्र अश्विन ने चटकाए।
न्यूजीलैंड टीम हुई 235 रनों पर ऑल आउट, भारत की खराब शुरुआत
शुक्रवार को तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। न्यूजीलैंड में दो बदलाव हुआ और भारतीय टीम में एक बदलाव। पारी की शुरुआत करने आए कप्तान टॉम लैंथम और डेविन कोन्वे ने शुरू में अच्छी बल्लेबाजी करने की कोशिश की। कोन्वे जल्दी आउट हो गए, लैंथम भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। पांचवें नंबर पर आए मिशेल ने विल यंग का भरपुर साथ दिया और टीम का स्कोर 159/4 विकेट पहुंचाया। यंग शानदार 71 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद तो जैसे विकटों की जड़ी लग गई, मिशेल भी 82 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह पूरी टीम 235 रनों पर आउट हो गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा पांच विकेट जडेजा ने लिए।
भारत के पहली पारी की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही, कप्तान रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए। उसके बाद यशस्वी जयसवाल और गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को आगे बढ़ाया और दिन के अंत तक आने पर जयसवाल ने एक खराब शॉट खेला और आउट हो गए। टीम ने सिराज को कुछ बॉल खेलने के लिए भेजा, लेकिन वह तो पहली बॉल पर बोल्ड हो गए। उसके बाद विराट कोहली एक रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि, पता ही नहीं चला भारत कब 78/1 से 86 पर चार विकेट हो गया। अब पूरी जिम्मेदारी गिल और पंत पर थी।
यह भी पढ़ें :-
IND Vs NZ 2nd test: न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत, 12 साल बाद भारत घर में हारा टेस्ट सीरीज