Independence Day 2024: नहीं लगाई स्वतंत्रता दिवस समारोह में अंबेडकर की तस्वीर तो होगी कार्रवाई

Independence Day 2024 : कर्नाटक सामाजिक कल्याण मंत्री डॉ. एच.सी. महादेवप्पा ने निर्देश दिया है कि राज्य भर में स्वतंत्रता दिवस पर सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों और स्कूल-कॉलेजों में डॉ. बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर अनिवार्य रूप से लगाई जाए।

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: August 14, 2024 9:55 pm

Independence Day 2024 : राज्य भर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर लगाना अनिवार्य है। यह निर्देश कर्नाटक सामाजिक कल्याण मंत्री डॉ. एच.सी. महादेवप्पा (H. C. Mahadevappa) ने दिया है।

नहीं लगी अंबेडकर की तस्वीर तो होगी कार्रवाई

देशभर में कल धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। लेकिन,कर्नाटक में सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, सरकारी संस्थानों में Independence Day मनाते समय जिस तरह गांधीजी की तस्वीर लगाई जाती है, उसी तरह अनिवार्य रूप से डॉ. बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर भी लगाई जाएगी। अगर अंबेडकर की तस्वीर नहीं लगाई गई तो उस संस्थान के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश सामाजिक कल्याण मंत्री डॉ. एच.सी. महादेवप्पा ने दिया है।

Independence Day
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया आदेश पत्र

इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरकार का आदेश पत्र साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘भारत को सामाजिक स्वतंत्रता दिलाने के लिए प्रभावी संघर्ष करने वाले बाबा साहेब अंबेडकर थे। इस पृष्ठभूमि में कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, सभी सरकारी कार्यालयों, सरकारी स्वामित्व वाली संस्थाओं और स्कूल-कॉलेजों में डॉ. बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर अनिवार्य रूप से लगाने का आदेश दिया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’

12 अगस्त को ही जारी हो चुका है आदेश 

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर लगाने का आदेश सामाजिक कल्याण विभाग के आयुक्त ने बीते 12 अगस्त को ही जारी कर दिया था। इस सरकारी परिपत्र में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के साथ-साथ 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर भी राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों, सरकारी स्वामित्व वाली संस्थाओं और स्कूल-कॉलेजों सहित सरकार की ओर से आयोजित होने वाले सभी समारोहों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर भी अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया गया है।

आगे, 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर भी उपरोक्त सभी संस्थानों, स्कूल-कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी ।

 

ये भी पढ़ें: Deer Poaching : हिरण के मीट की सप्लाई करते थे होटलों में, ऐसे गिरफ्तार हुए6 आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *