नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर व्यापार शुल्क को लेकर हमला बोला है। फॉक्स न्यूज के शो में शॉन हैनिटी से बातचीत के दौरान, ट्रंप ने भारत समेत कई देशों के साथ अमेरिका के व्यापार शुल्क ढांचे पर अपनी पुरानी स्थिति दोहराई।
ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया
ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान साफ शब्दों में कह दिया कि अमेरिका अब भारत से व्यापार शुल्क को लेकर सख्ती बरतेगा। उन्होंने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, जो भी आप चार्ज करते हैं, वही हम भी चार्ज करेंगे।” इसके जवाब में मोदी ने असहमति जताई, लेकिन ट्रंप ने अपनी नीति पर अडिग रहने की बात कही।
भारत पर ‘टैरिफ किंग‘ होने का आरोप
ट्रंप ने भारत के व्यापार शुल्क को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भारत कई अमेरिकी उत्पादों पर दुनिया में सबसे ज्यादा शुल्क लगाता है। खासकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में, जहां विदेशी कारों पर शुल्क 100% तक जाता है। एलन मस्क, जो ट्रंप के साथ इस इंटरव्यू में मौजूद थे, ने भी इसकी पुष्टि की।
“यह अन्यायपूर्ण है” – ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि इतने ऊंचे आयात शुल्क के कारण अमेरिकी कंपनियों के लिए भारत में अपने उत्पाद बेचना मुश्किल हो जाता है, जब तक कि वे वहां विनिर्माण संयंत्र स्थापित न करें। इसे उन्होंने अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए “अन्यायपूर्ण” बताया।
आपसी शुल्क नीति पर जोर
ट्रंप ने साफ कहा कि उनकी नीति के तहत, अमेरिका भी भारतीय उत्पादों पर उतना ही शुल्क लगाएगा, जितना भारत अमेरिकी उत्पादों पर लगाता है। उन्होंने दावा किया, “अगर मैं 25% शुल्क लगाने की बात करता, तो लोग कहते कि यह बहुत ज्यादा है। इसलिए अब मैं कहता हूं – जो वे चार्ज करेंगे, वही हम भी चार्ज करेंगे। और आप जानते हैं क्या? फिर वे खुद इसे रोक देंगे।”
पहले भी हो चुका है भारत से टकराव
यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत पर शुल्क को लेकर नाराजगी जताई है। अपने पहले कार्यकाल में भी उन्होंने भारत को ‘टैरिफ किंग’ कहा था। हालांकि, हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देशों ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक बढ़ाने और 2025 के अंत तक एक द्विपक्षीय व्यापार समझौता (BTA) करने का संकल्प लिया है।
यह भी पढ़े:रेखा गुप्ता ने ली दिल्ली के CM पद की शपथ, पीएम मोदी ने दिखायी एनडीए की ताकत
jzezwv