अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के तत्काल प्रभाव से सीजफायर (Ceasefire) के लिए राजी होने पर बधाई दी है। इस बीच भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत आतंकवाद को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा। भारतीय विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने युद्धविराम सीजफायर के बीच भारत का रुख स्पष्ट कर दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ Truth Social’ पर लिखा, “अमेरिका की मध्यस्थता में रात भर चली लंबी बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को विवेक और बेहतरीन बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल करने के लिए बधाई।”
“After a long night of talks mediated by the United States, I am pleased to announce that India and Pakistan have agreed to a full and immediate ceasefire. Congratulations to both countries on using common sense and great intelligence,” Trump posted on Truth Social.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारत ने बीती रात पाकिस्तान के पांच एयरबेस पर सटीक हमला कर उसकी कमर तोड़ दी है। जिन एयरबेस को भारत ने निशाना बनाया उनमें पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नूर अली खान एयरबेस भी शामिल है जो पाकिस्तानी वायुसेना का एक प्रमुख ठिकाना है। इसी से VIP और सैन्य उड़ानें संचालित होती हैं। इससे पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व को सीधा संदेश गया कि भारत उनकी कमान संरचना को निष्क्रिय कर सकता है।
इसके अलावा भारत के हमले से पाकिस्तान के पंजाब प्रात के रफीक़ी एयरबेस के कई विमान और हैंगर नष्ट हो गए हैं। यही से F-16 और JF-17 लड़ाकू विमानों का संचालन करता था।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ही मुरीद एयरबेस की संचार प्रणाली को भारत ने बर्बाद कर दिया है। साथ ही हवाई पट्टी को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसका इस्तेमाल पाकिस्तान अपने परिवहन विमानों के लिए करता है।
इनके अलावा रावलपिंडी के पास चकला एयरबेस तबाह हुआ है। इस प्रमुख एयरबेस से पाकिस्तान विभिन्न प्रकार के विमानों का संचालन करता है। दक्षिणी पंजाब में स्थित रहिम यार खान एयरबेस को भी भारतीय विमानों ने मिट्टी में मिला दिया है। ये एयरबेस रणनीतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण था।
अपने मकसद में पूरी तरह कामयाब रहा भारत
ceasefire से पहले भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया और 100 से अधिक आतंकियों को मौत के हवाले कर दिया, उससे भारत पड़ोसी देश को ये स्पष्ट संदेश देने में कामयाब रहा कि भारत अब किसी भी आतंकी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देगा।
ये भी पढ़ें :-<पाकिस्तान की ओर से जारी है ड्रोन हमले, भारत दे रहा माकूल जवाब/p>