भारत ने पहले टी-20 में न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार बल्लेबाजी के बाद संतुलित गेंदबाजी के सहारे न्यूजीलैंड को 48 रन से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

Written By : डेस्क | Updated on: January 21, 2026 11:59 pm

पहले टी-20 टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक रुख अपनाते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की पारी के नायक अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने तेजतर्रार अंदाज में 84 रन की शानदार पारी खेली। अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह ने तेजी से रन जोड़ते हुए भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआत में संघर्ष दिखाया। ग्लेन फिलिप्स ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटककर दबाव बनाए रखा। हालांकि मैच के दौरान भारतीय फील्डिंग में कुछ कैच छूटने की घटनाएं भी सामने आईं, जिनका फायदा न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को मिला, फिर भी वे लक्ष्य के करीब नहीं पहुंच सके। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 20 ओवर में 190 रन ही बना सकी।

भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने अहम मौकों पर विकेट लेकर मैच की दिशा तय कर दी। ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर
भारत – 238/7 (20 ओवर)
अभिषेक शर्मा 84, रिंकू सिंह 44*

न्यूजीलैंड – 190/7 (20 ओवर)
ग्लेन फिलिप्स 78

मैच के बाद भारतीय कप्तान ने जीत को टीम प्रयास का नतीजा बताया, जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान ने माना कि बड़े लक्ष्य के दबाव में उनकी टीम लड़खड़ा गई। सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा, जहां न्यूजीलैंड वापसी की कोशिश करेगा और भारत अपनी बढ़त को और मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरेगा।

ये भी पढ़ें :-कोहली का शतक भी नहीं दिला सका जीत, न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर रचा इतिहास

One thought on “भारत ने पहले टी-20 में न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *