IND-SL Final ODI : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से गंवाकर निराशा हासिल की है। पहला वनडे मैच टाई रहा था। इसके बाद श्रीलंका ने दूसरा 32 रन से और तीसरा मैच 110 रन से जीत लिया है। कोच के तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का यह पहला वनडे सीरीज था। इससे पहले भारत ने श्रीलंका से टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी।
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का पहला मैच टाई रहा। इसमें सुपर-ओवर नहीं खेला गया था । 2nd ODI मैच में श्रीलंका ने 32 रन से जीत दर्ज की। श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी ने तीसरे मैच (IND-SL Final ODI) में दबदबा कायम रखते हुए टीम को 110 रन की जीत दिलाई।
ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर पहुंचा भारत
सीरीज में हार के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ऐतिहासिक रूप से निचले स्तर पर पहुंच गई है। 27 साल में पहली बार भारत श्रीलंका से कोई वनडे सीरीज (घरेलू या विदेशी) हारा है। पिछली बार 1997 में श्रीलंका ने अपने मैदान पर सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था।
इसके बाद से अब तक भारत और श्रीलंका के बीच 12 द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखलाएं हो चुकी हैं। इनमें से आज से पहले भारत सिर्फ़ एक ही मैच हारा था। यह दिसंबर 1997 में भारत में हुई थी।सीरीज 1-1 से ड्रा रही थी। इसके बाद से लेकर अब तक भारत ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 11 श्रृंखलाएं जीती हैं। यह इतिहास में सिर्फ तीसरी बार है जब श्रीलंका ने भारत के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला जीती है।
बतौर कोच गंभीर की यह पहली वनडे सीरीज
गौतम गंभीर की मुख्य कोच के रूप में यह पहली वनडे सीरीज रही और इसमें भारत को हार मिली है। पूरी सीरीज में वो डगआउट में बैठकर सिर्फ बेबस ही नजर आए। एक के बाद एक मैच में भारतीय टीम स्पिनर्स के खिलाफ बिखरती नजर आई। मगर गंभीर टीम की इस कमजोरी को दूर करने में नाकाम रहे, कम से कम इस सीरीज में तो ऐसा ही देखा गया है।
दुनिथ वेल्लालागे ने रचा इतिहास
श्रीलंका के स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया है। वो टीम इंडिया के खिलाफ एक से ज्यादा बार 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका में महिंदा राजपक्षे के बेटे नमल राजपक्षे राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में