- Home / देश/विदेश / भारत के पहले Hybrid Rocket RHUMI-1 का हुआ सफल प्रक्षेपण, अंतरिक्ष में एक और उपलब्धि
भारत के पहले Hybrid Rocket RHUMI-1 का हुआ सफल प्रक्षेपण, अंतरिक्ष में एक और उपलब्धि
भारत ने आज अपना पहला हाइब्रिड रॉकेट RHUMI-1 अंतरिक्ष में प्रक्षेपित कर एक नये युग का शुभारंभ किया। इसे आज 24 अगस्त की सुबह 8:15 पर भेजा गया, यह तीन क्यूब सैटेलाइट और 50 पिको सैटेलाइट को सब आर्बिटल प्रक्षेप पथ में भेजेगा। इस रॉकेट को तमिलनाडु की कंपनी स्पेस जोन इंडिया ने टी.टी.डी.सी. मैदान तिरूविदंदई, चेन्नई से प्रक्षेपित किया।
Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 24, 2024 5:00 pm
Hybrid Rocket: आज भारत देश ने अंतरिक्ष में एक और कदम बढाते हुए अपना पहला पुन: प्रयोज्य हाइब्रिड रॉकेट लॉन्च किया। इसका नाम RHUMI-1 है और इसे तमिलनाडु की कंपनी स्पेस जोन इंडिया ने टी.टी.डी.सी. मैदान चेन्नई से भेजा। यह रॉकेट तीन क्यूब सैटेलाइट और 50 पिको सैटेलाइट को सब -आर्बिटल प्रक्षेप पथ में भेजा, RHUMI-1 रॉकेट की खासियत यह है कि रॉकेट को फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस रॉकेट को बनाने में कोयंबटूर की कंपनी- मार्टिन ग्रुप ने पैसे लगाए हैं। RHUMI-1 नाम के इस रॉकेट को मोबाइल लॉन्चर से अंतरिक्ष में भेजा गया है।
RHUMI-1 Hybrid Rocket की विशेषताएं
- हाइब्रिड रॉकेट RHUMI एक अलग ऑक्सीडाइजर टैंक का उपयोग करता है जिसे -80 डिग्री सेल्सियस पर रखा जा सकता है।
- इस रॉकेट में एक CO-2 ट्रिगर पैराशूट सिस्टम लगा हुआ है जो कम खर्च,पर्यावरण के अनुकूल और रॉकेट को सही रखता है।
- पूरे देश से करीब 5000 प्राइवेट और सरकारी स्कूल के बच्चों को मिशन RHUMI 2024 रॉकेट के नि:शुल्क कार्यशालाओं में भाग लेने का मौका दिया गया और इन्हें रॉकेट की विशेषताएं भी बताई गई ताकि बच्चे कुछ नई चीजें सीखें।
- ‘मिशन RHUMI 2024 ‘ Project में पैसे लगाने वाली मार्टिन ग्रुप ने बताया कि रॉकेट में लॉन्च की दिशा को 0 से 120 डिग्री तक सावधानी पूर्वक नियंत्रित किया जा सकता है।
- RHUMI हाइब्रिड रॉकेट का प्रयोग कई क्षेत्र में किया जा सकता है जैसे- खेती के उपयोग में, पर्यावरण की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन काम के लिए।
- इस ‘ मिशन RHUMI-1 ‘ 2024 को इसरो के पुराने डायरेक्टर और भारत के Moon मैन ऑफ इंडिया के नाम से सम्मानित माइलस्वामी अन्नुदुरई की अध्यक्षता में लॉन्च किया गया।
- RHUMI-1 हाइब्रिड रॉकेट को लॉन्च करने के लिए सारे जरूरी सरकारी एजेंसियों से NOC(अनापत्ति प्रमाण पत्र), Air Force Tambaram( वायु सेना ताम्बरम) ले लिया गया था। इसके अलावा नोटिस टू एयरमैन भी लिया, जो ऐसे रॉकेट को लॉन्च करने से पहले सबसे जरूरी कागजात होता है।
यह भी पढ़ें :-
Science : सौर तूफान पृथ्वी से टकराया, सारे उपग्रह और पावरग्रिड खतरे में