भारत की ऐसे बढ़ेगी सैन्य क्षमता, अमेरिका से 31 MQ Predator Drone खरीदने की हुई डील

भारत और अमेरिका के बीच 31 MQ- 9B प्रीडेटर ड्रोन खरीदने का सौदा हुआ है। इस पर भारत 32 हजार करोड़ रुपये करेगा। सबसे खास बात यह वही ड्रोन है जिनसे अमेरिका को ओसामा बिन लादेन और अल जवाहरी को ढूंढने में मदद मिली थी।

MQ- 9B Predator drone
Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: October 15, 2024 5:51 pm

भारत की सैन्य क्षमता में बढ़ोतरी होने जा रही है।  मंगलवार को भारत और अमेरिका के बीच 31 MQ Predator Drone की डील फाइनल हो गई है। यह डिफेंस डील कुल 32000 करोड़ रुपये में हुई है। पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट से इस डील को फाइनल किया गया था। इन 31 हंटर ड्रोन में से  15 भारतीय नौसेना को दिए जाएंगे 8  वायु सेना  को 8 ही  थल सेना को मिलेंगे ।

MQ Predator  Drone की क्या है खासियत

  •  ये ड्रोन हवा में लगातार 35 घंटे तक उड़ सकते हैं।
  • MQ ड्रोन की ये खासियत है कि  इससे एक साथ चार मिसाइलें दागी जा सकती हैं।
  •  ये ड्रोन एक घंटे में ही 480 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकते है।
  •  इन ड्रोन में ऐसे उपकरण लगे हुए हैं जो किसी भी देश के रडार सिस्टम को आसानी से चकमा दे सकते हैं।
  • MQ 9 B ड्रोन किसी भी जगह से टेक ऑफ और कहीं भी लैंडिंग करने की क्षमता रखता है।

MQ -9B ड्रोन की लंबाई, वजन और ऊंचाई

  •  इसका वजन 2223 kg है।
  •  इस ड्रोन की लंबाई लगभग 36 फिट है।
  • एक MQ हंटर ड्रोन की कीमत 2000 करोड़ रुपये है।
  •  इसकी ऊंचाई लगभग 12 फीट है।

MQ Predator Drone का  अब तक इन देशों में हुआ इस्तेमाल 

अमेरिका ने  प्रिडटर ड्रोन का इस्तेमाल ईरान, सीरिया, सोमालिया, यमन और पाकिस्तान में किया है। इसी ड्रोन से अमेरिका ने दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन और अल जवाहरी को ढूंढने में सफलता पाई थी।

भारत इन ड्रोन को कहां-कहां तैनात करेगा

भारत इन ड्रोन को INS राजाली, पोरबंदर और गुजरात के सरसावा में तैनात किए जाएंगे।

भारत के पास इस समय कौन-कौन से ड्रोन उपलब्ध हैं

भारतीय सेना के पास इस समय चार तरह के ड्रोन उपलब्ध है जिनके नाम है:- हरोप ड्रोन, हेरान ड्रोन, MQ -9 रीपर ड्रोन,  और स्वार्म ड्रोन है।

यह भी पढ़ें :- ISRO ने फिर रचा नया इतिहास, अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट को लेकर उड़ा SSLV रॉकेट

57 thoughts on “भारत की ऐसे बढ़ेगी सैन्य क्षमता, अमेरिका से 31 MQ Predator Drone खरीदने की हुई डील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *