iPhone 15 को लगभग एक साल पहले लॉन्च किया गया था और अब Apple अपने iPhone 16 सीरीज के लॉन्च इवेंट की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 16 सीरीज की रिलीज डेट सितंबर के दूसरे हफ्ते में कही जा रही है। इसी वजह से iPhone 15 Flipkart पर भारी डिस्काउंट ऑफर के साथ फिर से बिक्री पर आ गया है।
Specifications:
iPhone 15 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ Dynamic-Island और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जो एक शानदार मल्टीमीडिया का अनुभव देता है। यह गेमिंग और प्रोसेसिंग से जुड़े बड़े कामों को करने के लिए iOS 17 के साथ Apple की A16 Bionic चिप के साथ आता है। इसमें 48MP + 12MP रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा सेंसर लगा हुआ है। यह USB-C पोर्ट के साथ आने वाली पहली iPhone सीरीज है। iPhone 15 काले, नीले, हरे और पीले रंग में उपलब्ध है।
कीमत और उपलब्धता:
iPhone 15 वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 64,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। देखा जाए तो, Apple अपने Apple Stores पे इस iPhone को 79,600 रुपये में बेच रहा है। इससे पता चलता है कि Flipkart इसके साथ बिना किसी नियम या शर्त के 14,601 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है।
iPhone 16 सीरीज की लीक खबरेँ:
ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाली iPhone सीरीज को कोई बड़ा अपडेट नहीं मिलेगा। नए सीरीज में थोड़ी बड़ी बैटरी, नया चिपसेट और डिज़ाइन में कुछ सुधार होंगे। साथ ही, iPhone 16 सीरीज की कीमत इस iPhone की तुलना में थोड़ी अधिक होगी। जिन लोगों के पास बजट की समस्या है, वे अभी iPhone 15 खरीद सकते हैं या अक्टूबर में आने वाले Big Billion Day Sale का इंतजार करने पर सोच-विचार कर सकते हैं, जहां iPhone 15 60,000 रुपये से भी कम कीमत पर उपलब्ध हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- Apple लॉन्च करेगा iPhone 16 Pro, जानें लॉन्च डेट और खास फीचर्स