ISIS की देश को दहलाने की साजिश, खुलासे से मची सनसनी

दुनिया के खुंखार आतंकी संगठन ISIS ने भारत को बम धमाकों से दहलाने की साजिश रची थी. इस आतंकी संगठन ने इसके लिए भारत के अंदर ही 50 आतंकी को तैयार भी कर लिया था. NIA की गिरफ्त में आए ISIS के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद जोएब खान ने इसका खुलासा किया है. जोएब खान के खुलासे से पूरे देश में सनसनी फैल गई है.

देश में आतंकी संगठन ISIS की बडी साजिश का सनसनीखेज खुलासा
Written By : संतोष कुमार | Updated on: July 14, 2024 8:31 am

ISIS की देश को दहलाने की साजिश नाकाम

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर से गिरफ्तार ISIS के संदिग्ध आतंकी मोहम्‍मद जोएब खान ने NIA की पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है. उसने बताया की 50 लड़कों के जरिए वह पूरे देश में धमाका करने की कोशिश में था. इसके लिए उसने छत्रपति संभाजी नगर के 50 लड़कों को ट्रेनिंग भी दी है. इन सभी लड़कों को बम बनाने से लेकर उसे प्‍लांट करने और देश के अलग-अलग हिस्‍सों में धमाके करने की ट्रेनिंग दी है. इन सभी लड़कों से वह एक WhatsApp ग्रुप के जरिए जुड़ा था. जोएब खान ने NIA को बताया कि बेरोजगार युवकों को टारगेट कर उन्‍हें पैसे और लड़कियों का लालच दिया जाता था. इसके बाद वे सभी जुड़ जाते थे.

सोशल मीडिया से बेरोजगार युवाओं को जोड़ते थे

मोहम्मद जोएब खान सोशल मीडिया के जरिए ISIS में शामिल होने के लिए मुस्लिम युवक से संपर्क करता था. उसके टारगेट पर बेरोजगार मुस्लिम युवक होते थे. वह बेरोजगार मुस्लिम युवकों को पैसा और लड़की ऑफर करता था. इतना ही नहीं, जिन 50 युवकों को उसने रिक्रूट किया था, उनका एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था. इसी के जरिये वे एक-दूसरे से कनेक्‍ट होते थे.

बम बनाने की दी ट्रेनिंग

ISSI के संदिग्‍ध आतंकी जोएब खान ने जांच एजेंसी को बताया कि व्‍हाट्सएप ग्रुप के जरिये ही वह सभी 50 लड़कों से कनेक्‍ट होता था. साथ ही इसी ग्रुप के जरिए उन्हें बम बनाने की ट्रेनिंग देता था. इन सभी लड़कों को देश के तमाम संवेदनशील जगहों पर बम धमाके करने की ट्रेनिंग देने और उसकी साजिश रचने की जानकारी देता था.

50 संदिग्ध लड़कों की तलाश में जुटी NAI

NIA अब उन 50 लड़कों की तलाश में जुटी है, जिन्‍हें जोएब खान ने भर्ती किया था. जोएब खान ISIS आतंकी मोहम्मद शोएब खान के इशारे पर इन सब चीजों को अंजाम दे रहा था. ISIS के आतंकी शोएब खान को NIA ने लीबिया से गिरफ्तार किया है.

IT प्रोफेशनल है जोएब खान

ISIS का संदिग्‍ध आतंकी मोहम्‍मद जोएब खान कोई साधारण शख्‍स नहीं है. वह IT प्रोफेशनल है, उसे तकनीक की पूरी जानकारी है. जोएब खान को इस साल 15 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. जोएब खान भारत छोड़कर भागने से पहले बड़ा आतंकी हमला करने की साजिश रच रहा था. जोएब खान छत्रपति संभाजीनगर के हरसुल इलाके का रहने वाला है. पेशे से इंजीनियर जोएब के खिलाफ 12 जुलाई को मुंबई में NIA की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी.

ये भी पढ़ें:-Vaishno Devi जा रही बस पर आतंकी हमला पाकिस्तान की हताशा तो नहीं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *