Israel got a big success: हिजबुल्ला के शुकर और हमास के हानिया की हत्या 24 घंटे में

गोलन हाईट के खेल के मैदान पर हिजबुल्‍ला के हमले के बाद जिसमें 12 बच्‍चों की मौत हुई थी, इजरायल(Israel) ने दो बड़े लोगों को अपना शिकार बनाया। उसने इस हमले के जिम्मेदार हिजबुल्‍ला के टॉप कमांडर फौद शुकर की हत्‍या के 24 घंटे बाद ही हमास के राजनीति‍क प्रमुख इस्‍माइल हानिया की हत्‍या कर दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर
Written By : रामधनी द्विवेदी | Updated on: July 31, 2024 8:02 pm

Israel got a big success: हानिया की हत्‍या ईरान की राजधानी तेहरान में राष्ट्रपति के आवास के निकट की गई। वह वहां राष्‍ट्रपति के शपथ ग्रहण में भाग लेने गया था और आइआरजीसी के गेस्‍ट हाउस में रुका था। हत्‍या मिसाइल हमले से रात दो बजे की गई। ईरान ने हानिया की हत्‍या पर तीन दिन के राष्‍ट्रीय शोक की घोषणा की है।

Israel got a big success: ईरान ने दी सबक सिखाने की धमकी

इस घटना से पश्चिम एशिया में माहौल बहुत तनावपूर्ण हो गया है। ईरान के सर्वोच्‍च धार्मिक नेता अयातुल्‍ला खामनेई ने इजरायल को सबक सिखाने की चेतावनी दी है। उन्‍होंने कहा कि इजरायल ने हमें अपमानित किया है और हमारे अतिथि को मारा है। इजरायल (Israel) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। नेत्यनाहू ने सैन्‍य अधिकारियों से बात की और स्थिति का आकलन करने के बाद अपने हवाई स्‍पेस को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है। हालांकि अभी तक इजरायल की ओर से कोई बयान नहीं आया है। उसने कहा कि वह स्थिति का आकलन कर रहा है।

हानिया का परिवार भी लगभग साफ

सात अक्‍टूबर के हमले के बाद इजरायल (Israel) ने हानिया को मारने की कसम खाई थी। हालांकि वह उसे 15 सालों से ट्रैक कर रहा था। गाजा में इजरायली हमले में हानिया के परिवार के एक दर्जन से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। जून में गाजा के शिविर में हमले उसके परिवार के दस लोग मारे गए। अब तक उसके परिवार और संबंधियों में 60 लोग मारे जा चुके हैं। अप्रैल में उसके तीन बेटे – हजेम, आमिर और मुहम्‍मद मारे गए थे, तब वे कार से जा रहे थे। उसके कई पोते पोतियां भी मारी जा चुकी हैं।

Israel got a big success: मोसाद और सीआईए की मुख्‍य भूमिका

पता चला है कि इस हत्‍या में मोसाद की मदद सीआईए ने भी की। मोसाद के डबल एजेंट ने इसमें प्रमुख भूमिका निभाई। दोनों ने आपसी समन्‍वय से यह काम किया और आइआरजीसी के उस गेस्‍टहाउस को निशाना बनाया जिसमें हानिया रुका था। हमले में एक गार्ड भी मारा गया। इस हमले में स्‍पाइक एनएलओएस मिसाइल का इस्‍तेमाल किया गया। इस मिसाइल से पिन प्‍वाइंट हमला किया जा सकता है और विशेष टारगेट को मारा जा सकता है। मिसाइल इमारत की छत चीर कर अंदर गई और हानिया को शिकार बनाया।

दोहा में दफन किया जाएगा

रात दो बजे इस हमले से पूरा अरब जगत सन्‍न रह गया। हानिया के बेटे अब्‍दुल सलाम हानिया ने कहा है कि उसके पिता की हत्‍या के बाद भी इजरायल के खिलाफ फल‍स्‍तीनियों का संघर्ष नहीं रुकेगा। हानिया कतर मे रह रहा था। इसलिए उनका शव दोहा ले जाया जा रहा है, बताया जाता है। हमास ने हानिया की हत्‍या की पुष्टि करते हुए शोक व्‍यक्‍त किया है और कहा है कि या तो हम जीतेंगे या शहीद होंगे।

Israel got a big success: हिंसा बढ़ने का खतरा

इस घटना ने पूरे विश्‍व को दो भागों में बांटने की शुरुआत कर दी है। अरब और मुस्लिम जगत इजरायल (Israel) के विरोध में पहले से ही एकजुट था, अब और हो गया है। इजरायल के दुश्‍मन हमास, हुती, हिजबुल्‍ला सभी ईरान में जुट गए हैं। ईरान के राष्‍ट्रपति ने जिस तरह बदला लेने और खून की नदियां बहाने की धमकी दी है, उससे स्‍पष्‍ट है कि आने वाला समय यह क्षेत्र घोर हिंसा की चपेट में होगा।चीन, तुर्की, रूस, मलेशिया और कतर ने भी हानिया की हत्‍या की निंदा की है और क्षेत्र में शांति की जरूरत बताई है।

ये भी पढ़े:मारा गया हमास चीफ इस्माइल हानिया, इजराइल का 7 अक्टूबर वाला बदला पूरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *