16 जुलाई को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था। गाने ‘शौकन’ को नेहा कक्कड़ (Neha Kakka) और जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। शाश्वत सचदेव (Shashwat Sachdev) ने इसे कंपोज किया है।
सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी ‘उलझ’
उलझ’ 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) डिप्टी हाई कमिश्नर सुहाना की भूमिका में नजर आएंगी। जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, वहीं हाल ही में मेकर्स ने फैंस की उत्साह बरकरार रखते हुए इसके फर्स्ट ट्रैक शौकन (Shaukan) का टीजर भी रिलीज कर दिया है।
बात करें उलझ के किरदार की भूमिकाओं की
उलझ की बात करें तो ट्रेलर में जान्हवी (Janhvi Kapoor), गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) और रोशन की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलती है। फिल्म में आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मेयांग चांग, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी ने भी दमदार अभिनय किया है।
फिल्म के बारे में
‘उलझ'(Ulajh) के ट्रेलर में जाह्वी कपूर को सुहाना के रूप में दिखाया गया है, जो सबसे कम उम्र की डिप्टी हाई कमिश्नर (Deputy High Commissioner) हैं जो कड़ी निगरानी के बीच लंदन एम्बेसी (Londan Embassy) में एक मुश्किल मिशन को अंजाम देती हैं। गुलशन देवैया भी फिल्म में खास रोल प्ले कर रहे हैं। परवेज शेख और सुधांशु सरिया (Sudhanshu Saria) द्वारा निर्देशन में बनी यह एक थ्रिलर ड्रामा मूवी है।
जाह्नवी कपूर ने फैंस का आभार व्यक्त किया
उन्होंने कहा- मैं ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से बहुत खुश हूं। मैं अपने सभी फैंस और दर्शकों के लिए खुश और वास्तव में आभारी हूं, जो मुझे इस रोल में देखने के लिए एक्साइटेड हैं, इससे मुझे हमेशा अपना बेस्ट करने के लिए मोटिवेशन मिलता है। यह पहली बार है जब मैं एक आईएफएस ऑफिसर का रोल प्ले कर रही हूं।
गाने का लिंक:https://youtu.be/h_NQ2rhegUE?si=ifA0HqlGeP3cHSS0
ये भी पढ़े:Anant Ambani और राधिका की हल्दी की रस्म में दिखे बॉलीवुड के कई सितारे