Kalindi Express : उत्तर प्रदेश में रविवार रात बड़ा Train हादसा होने से बच गया। यहां रात 8:30 Kalindi Express ( 14117) ट्रेन अनवरगंज- कासगंज रेलवे रूट के बीच हादसे की शिकार होते- होते रह गई। इस हादसे के बाद रेल अधिकारी, GRP और RPF सब मौके पर पहुँच गए। पूर्वोत्तर रेलवे के PRO राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक पर सिलेंडर रखा हुआ था, लेकिन ड्राइवर की सूझ- बूझ से ट्रेन सिलेंडर से नहीं टकराई और हादसा टल गया । पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अब तक 6 संदिग्धो को गिरफ्तार कर लिया और आस पास के जमातियों से भी पूछताछ जारी है।
Kalindi Express ट्रेन कैसे बची हादसे का शिकार होने से
रविवार रात 8:30 जब कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज से भिवानी जा रही थी । तभी कानपुर के अनवरगंज- कासगंज रेलवे रूट पर ड्राइवर ने देखा कि ट्रैक पर सिलेंडर रखा हुआ है, उसके बाद ड्राइवर ने सूझ- बूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दी जिससे हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी GRP , IB और ATS मौके पर पहुँचे और जांच करते हुए पाया कि ट्रैक के आस- पास और भी चीजें रखी हुई है जैसे – कांच की बोतल, बारूद की थैली, मिठाई का डिब्बा, पेट्रोल बम।
पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक हुई जांच के आधार पर 6 संदिग्धो को गिरफ्तार कर लिया गया और आस- पास रहने वाले जमातियों की भी जांच की जा रही है। उनके प्रमुख केद्रों की जांच पड़ताल शुरू कर दी । अब पुलिस मिठाई के डिब्बे से मिले निशान के आधार पर शेष आरोपियों की तलाश कर रही है। सभी जांच एंजसियों ने रेलवे ट्रैक के आस- पास डेरा जमा लिया है और वे तहकीकात पूरी होने तक वहीं रहेंगे।
यह भी पढ़ें:-
Train Accident: गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्स. पटरी से उतरी,3 मरे, कई घायल