कल्कि 2898 AD फिल्म के पहला गाने ‘भैरवा एंथम’ का वीडियो हुआ रिलीज

कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 AD) फिल्म के पहले गाने 'भैरवा एंथम'(Bhairava Anthem) का वीडियो रिलीज हो गया है और ये गाना खूब वायरल हो रहा है। इसे गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और विजयनारायण (Vijayanarayanan) ने गाया है । संतोष नारायणन(Santhosh Narayanan) ने संगीत तैयार किया है। इसके बोल कुमार ने लिखे हैं प्रशंसक वीडियो रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' (Kalki 2898 AD) इस साल एक सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है, इंडिया के पॉपुलर सिंगर्स में से एक दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) ने इसे और शानदार बना दिया हैं।

फिल्म Kalki 2898 AD के पहले गाने के वीडियो में अभिनेता प्रभास और पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ
Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: June 18, 2024 9:13 am

कल्कि (Kalki 2898 AD) के ट्रेलर रिलीज के बाद से हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। इस बीच फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। अंधेरी और भविष्य की दुनिया में सेट किया गया यह म्यूज़िक वीडियो एक शानदार अनुभव है। वीडियो में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और प्रभास (Prabhas) के बीच की दोस्ती को दिखाया गया है। भैरव एंथम (Bhairava Anthem) , जिसमें प्रभास (Prabhas) पगड़ी पहने हुए हैं, तेलुगु बोल और पंजाबी बीट्स का अनूठा मिश्रण है, दिलजीत और प्रभास (Prabhas) की केमिस्ट्री गाने में फैन्स को बहुत पसंद आ रही है। गाने को तीन भाषाओं- तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाया गया है।

27 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी

कल्कि 2898 AD साल 2024 की सबसे चर्चित फिल्म है। फिल्म अपनी अनाउंसमेंट से ही ध्यान खींच रही है। अब बस कुछ दिनों में कल्कि 2898 AD (Kalki 2898 AD) थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। प्रभास(Prabhas) के साथ ‘कल्कि 2898 AD’ में प्रभावशाली कलाकार जैसे दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) , अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) , कमल हासन (Kamal Haasan), दिशा पाटनी (Disha Patani) और शाश्वत चटर्जी (Saswata Chatterjee) जैसे कलाकार भी काम कर रहे हैं। कल्कि 2898 (Kalki 2898 AD) इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही है, करीब 600 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में तैयार हुई ये फिल्म 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है । आए दिन फिल्म से जुड़ा कोई न कोई अपडेट सामने आ रहा है।

‘कल्कि 2898 AD’ (Kalki 2898 AD) पांच भाषाओं में रिलीज होगी 

‘कल्कि 2898 AD’ का निर्माण वैजयंती मूवीज द्वारा किया गया है। फिल्म का संगीत संतोष नारायणन (Santhosh Narayanan) ने तैयार किया है। इसके संवाद साई माधव बुर्रा ने लिखे हैं। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी।

 

कल्कि 2898 AD भैरवा एंथम (Bhairava Anthem)  लिरिक्स

मतलब की दुनिया है सारी

मैं क्यों लूं किसी की ज़िम्मेदारी

दिल ये मेरा बेफिकरा

मतलब की दुनिया है सारी

मैं क्यों लूं किसी की जिम्मेदारी।

कौन हैं प्रभास (Prabhas)

प्रभास (Prabhas) दक्षिण भारत (South India) के सुपर स्टार अभिनेता हैं और बहुत सारी फिल्मों में काम किया है। साथ ही  उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) का पूरा नाम ‘प्रभास राजु उप्पलपाटि’ है. उनका जन्म 23 अक्टूबर 1979 को आंध्र प्रदेश में भारत मे हुआ। प्रभास(Prabhas) ने तेलुगू फिल्म ‘ईश्वर’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘राघवेंद्र’ (2003), ‘वर्षम’ (2004), ‘चक्रम’ (2005), ‘योगी’ (2007), ‘एक निरंजन’ (2009), ‘रेबेल’ (2012) ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ (2015) और बाहुबली : द कन्क्लूजन जैसी फिल्मों में दिखाई दिए। ‘साहो’ उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है।  प्रभास(Prabhas) मुख्‍यत: एस एस राजामौली की फिल्‍म बाहूबली: द बिगनिंग और बाहूबली: द कनक्‍ल्‍यूजन के लिये जाने जाते हैं।

कौन हैं दिलजीत सिंह दोसांझ(Diljit Dosanjh)

दिलजीत सिंह दोसांझ(Diljit Dosanjh) (जन्म 6 जनवरी 1984), पंजाबी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एवं गायक हैं।दिलजीत ने पढ़ाई-लिखाई पूरी होने के बाद सिंगिंग में ही करियर बनाने का फैसला किया। 2004 में उन्होंने अपना पहला म्यूजिक एल्बम निकाला।उन्होंने एक के बाद एक कई हिट गाने दिए, जिनमें ‘5 तारा’, ‘मूव यॉर लक’, ‘प्रॉपर पटोला’ और ‘इक कुड़ी’ जैसे कई गाने शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *