Kannauj Rape case
फोरेंसिक टेस्ट रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है।कन्नौज के एसपी(SP) ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएनए की जांच रिपोर्ट पुलिस के पास आ गई है। डीएनए सैंपल(DNA Sample) मैच होने के बाद अब नवाब सिंह(Nawab Singh Yadav) की मुश्किलें और बढ़ती नज़र आ रही हैं।
कब हुआ था रेप
11 अगस्त की रात को कन्नौज में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) ने नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को कॉल किया था और घटना की जानकारी दी थी। बीते 21 अगस्त को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता की बुआ ने दिया आरोपी का साथ
इस रेपकांड की दूसरी आरोपी पीड़िता की बुआ है, जो नाबालिग को लेकर लखनऊ से नवाब सिंह यादव (Nawab Singh Yadav) के पास उसके कॉलेज में गई थी। घटना के समय वह कमरे के बाहर मौजूद थी। पीड़िता द्वारा आवाज लगाने पर भी मदद नही मिली। पुलिस नवाब सिंह और पीड़िता की बुआ दोनों को अरेस्ट कर लिया है।
किशोरी से पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह (Nawab Singh Yadav)के दुष्कर्म के मामले में पुलिस को 60 दिन के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करना होगा। इससे पुलिस ने करीब 70 पन्नों की केस डायरी तैयारी की है।
Kannauj Rape case पीड़िता की बुआ ने कहा था ये
मामले की जब जांच शुरू हुई तो आरोपित बुआ फरार हो गई थी। पुलिस के पूछे जाने पर पीड़िता की बुआ ने पुलिस को बताया था कि वह नवाब सिंह(Nawab Singh Yadav) को करीब 5-6 साल से जानती है। इससे पहले पीड़िता की बुआ ने पुलिस की जांच को गुमराह करने की भी कोशिश की थी। पीड़िता की बुआ ने कहा था कि नवाब सिंह (Nawab Singh Yadav) को फंसाया जा रहा है। इसमें उसका कोई हाथ नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: Andhra-Telangana में भारी बारिश के कारण ट्रेनें रद्द, यातायात ठप्प और स्कूल बंद!