साधु नही आतंकी की भाषा : खरगे
झारखंड के छतरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ पर जमकर भड़के. योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि यह साधु की नहीं आतंकी की भाषा है. खरग ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे साधु का ड्रेस पहनते हैं, पर लोगों के बीच आकर ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसी बात बोलते हैं, क्या ये साधु का काम है ?
पीएम मोदी, शाह, योगी और हिमंता पर बोला हमला
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का नाम लेकर उन पर जमकर हमला बोला. झारखंड के छतरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को पिछड़ा का बेटा बताते हैं, लेकिन वह अगड़ी जाति को को सपोर्ट करते हैं.बैकवर्ड को कुचलने वालों को सपोर्ट करते हैं.
हिंदू-मुसलिम की राजनीति करती है बीजेपी : खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी विभाजनकारी राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें हिन्दू-मुसलमान में बांटने का काम कर रहे हैं. ‘बंटोगे तो कटोगे’ बोलने वाले खुद ही लोगों को बांट और काट रहे हैं. भाजपा के लोगों ने कुछ किया नहीं, पर देश को डराते फिरते हैं. वो चुनाव के समय हमारे लोगों को ईडी और इनकम टैक्स की रेड से डरा रहे हैं.
पीएम मोदी झूठ बोलते हैं: खरगे
खरगे ने कहा कि मोदी और शाह लोगों को बहुत डराते हैं. पहले चुनाव में उन्होंने काला धन वापस लाकर हरेक व्यक्ति के खाते में 15 लाख देने का वादा किया था. पर ये उनका झूठ था. उन्होंने दो करोड़ नौकरियां हर साल देने का वादा किया था, पर ये भी झूठ है. किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा भी उनका झूठा निकलावे झूठ बोलने में माहिर हैं.
‘मणिपुर क्यों नहीं जा रहे PM?’
पीएम मोदी पर हमला करते हुए खरगे ने कहा कि मोदी बेटियों की सुरक्षा की बात करते थे, लेकिन मणिपुर में रोज बेटियों से रेप हो रहे हैं. राहुल गांधी मणिपुर गए, पर वहां जाने की हिम्मत पीएम में क्यों नहीं है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि वे झूठ बोलते हैं. उनकी पोल खुल गई है. इसलिए उनका ग्राफ गिर गया है.
ये भी पढ़ें:समोसा पर राजनीति: हिमाचल में सुक्खू सरकार और BJP के बीच टकराव