Kisan Express Accident : ट्रेन के 8 डिब्बे अलग हुए, कोई हताहत नहीं

उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित स्योहरा और धमपुर स्टेशन के बीच 25 अगस्त की सुबह 4 बजे बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 25, 2024 5:46 pm

Kisan Express Accident : हादसा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 450 km दूर बिजनौर शहर के चकरामल गांव के पास हुआ। यहां आज 25 अगस्त की सुबह 4 बजे झारखंड के धनबाद से पंजाब के फिरोजपुर जा रही ट्रेन नंबर 13307, किसान एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते-होते बची। किसान एक्सप्रेस (13307) झारखंड के धनबाद से पंजाब के फिरोजपुर जा रही थी तभी चकरामल गांव के पास ट्रेन दो धड़ों में बंट गई।

13 डिब्बे रेलवे ट्रैक पर रह गए और 8 डिब्बे पीछे स्टेशन पर पहुंच गए। रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी डिब्बो को जोड़ा और सुबह 7 के करीब ट्रेन को फिर से रवाना किया।समय रहते गार्ड ने ड्राइवर और रेलवे कर्मचारियों  को हादसे की सूचना दी। उसके बाद रेलवे अधिकारीयो ने  घटनास्थल पर पहुंच कर  ट्रेन के डिब्बो को फिर से जोड़ा व सुबह 7:00    ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।

कैसे हुआ हादसा

किसान एक्सप्रेस ट्रेन(13307) झारखंड के धनबाद से पंजाब के फिरोजपुर जा रही थी और आज 25 अगस्त सुबह 4:00 बजे जैसे ही ट्रेन बिजनौर शहर के चकरामल गांव से होते हुए गुजरी, तभी ट्रेन के एसी कोच S3 और S4 के डिब्बे अलग हो गए। 13  डिब्बे ट्रेन के साथ रेलवे ट्रैक पर रह गए और 8  डिब्बे पीछे स्टेशन पर छूट गए। उसी समय गार्ड ने  ड्राइवर और रेलवे कर्मचारीयों को हादसे की सूचना दी और कर्मचारी  मौके पर पहुंचकर  करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद S3 और S4 बोगी की क्लिपिंग को फिर से जोड़ा  गया। सुबह 7:00 बजे किसान एक्सप्रेस ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया ।

Kisan Express ट्रेन के यात्रियों  का हंगामा

ट्रेन के हादसे की खबर जैसे ही यात्रियों को पता चली उन्होंने हंगामा कर दिया, सबसे ज्यादा  यूपी सिपाही भर्ती 2024 की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने हल्ला मचाना शुरू किया, क्योंकि उनको आज परीक्षा केंद्र पर पहुंचना था। इसलिए रेलवे कर्मचारियों ने सबसे पहले बस और वैन की व्यवस्था करके अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के लिए रवाना किया।

रेलवे अधिकारी का बयान

एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल  ने कहा कि टेक्निकल फाल्ट के चलते ट्रेन दो भागों में बंट गई, लेकिन अब इसे ठीक करके ट्रेन को उसके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें :

Train Accident : साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *