Legends League Cricket का 20 सितंबर से जोधपुर होगा शुभारंभ

Legends League क्रिकेट 20 सितंबर से शुरु होगा. इसके लिए बुधवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की तदर्थ कमेटी के सदस्यों ने बरकतुल्लाह खां स्टेडियम का दौरा किया. इसी स्टेडियम मेें लीग मैच का शुभारंभ होगा.

Written By : अभिनव कुमार | Updated on: September 6, 2024 7:36 am

Legends League क्रिकेट 20 सितंबर से जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में रंगारंग समारोह के साथ शुरू होगा. इसमें 6 टीमों में कई नामी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर आमने-सामने होंगे. इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेट कीपर दिनेश कार्तिक व शिखर धवन से लेकर दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर हाशिम आमला जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलेंगे.

धवन ने कुछ दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास ले लिया था, जबकि कार्तिक ने भी जून महीने में रिटायरमेंट लेने के बाद लीजेंड्स लीग ज्वॉइन करने का निर्णय किया.

जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वरुण धानधियां ने बताया कि प्रदेश सरकार खेलो इंडिया के तहत प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दे रही है. इस कड़ी में जोधपुर में 20 सितंबर से लीजेंड्स क्रिकेट लीग होने जा रहा है. यहां 6 मैच होंगे. इसको लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने आज स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उल्लेखनीय है कि सितंबर 2022 में भी एलएलसी के मैच जोधपुर में हुए थे.

समापन जम्मू-कश्मीर में होगा

Legends League क्रिकेट के को-ऑनर व सीईओ रमन रहेजा ने बताया कि यह लीग का तीसरा सीजन है। इस लीग के लिए अब खिलाड़ी रिटायर्ड होने से पहले ही अपनी रुचि जाहिर कर रहे है। पहले सीजन में बहुत प्यार मिला। 20 साल बाद लोग अपने स्टेडियम में बड़े खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलते हुए देख रहे थे। 6 मैच जोधपुर में होंगे। इस बार जोधपुर, सूरत और श्रीनगर में मैच खेले जाएंगे। जोधपुर में ओपनिंग सेरेमनी और समापन समारोह श्रीनगर में होगा।

जोधपुर में 6 मैच

जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में लीग के 6 मैच होंगे। 20 सितंबर को ओपनिंग सेरेमनी होगी। इसके बाद 6 मैच 26 सिंतबर तक खेले जाएंगे।

दो ग्रुप में 6 टीमें

पिछली बार Legends League में 4 टीम थी। इस बार टीम बढ़कर 6 हो गई है। कोणार्क सूर्याज् व साउथर्न सुपरस्टार्स टीम जुड़ गई हैं। कुल 6 टीम में मनीपाल टायगर्स, गुजरात टीम, इंडिया कैपिटल्स, कोणार्क सूर्याज् ओडिशा, हैदराबाद, और साउथर्न सुपरस्टार है।

ये भी पढ़ें:Paralympic में भारत का शानदार प्रदर्शन, 24 मेडल के साथ 13वें स्थान पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *