Lok Sabha Election 2024: सट्टा बाजार बता रहे बनेगी अल्पमत की सरकार

लोकसभा का चुनाव खत्म होने के बाद एक जून को शाम में आए सभी एग्जिट पोल में फिर से NDA की सरकार बनती दिख रही है. टीवी चैनलों के एग्जिट पोल भारी बहुमत से मोदी सरकार की वापसी को दिखा रहे हैं. एग्जिट पोल में NDA की सरकार बन रही है, लेकिन सट्टा बाजार किसकी सरकार बना रहा है ?

सट्टा बाजार की नजर में त्रिशंकु सरकार के आसार
Written By : संतोष कुमार | Updated on: June 3, 2024 7:13 am

एग्जिट पोल में बन रही बीजेपी की सरकार

न्यूज चैनलों और कुछ एक प्रतिष्ठित अखबार के सर्वे में केंद्र में फिर से भारी बहुमत के साथ NDA की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल में पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक कमल खिलता हुआ दिखाई दे रहा है. बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA भारी बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है.

सट्टा बाजार में बन रही त्रिशंकु सरकार ?

देश के 10 प्रमुख सट्टा बाजारों में मुबंई सट्टा बाजार को छोड़कर बांकी के सट्टा बाजारों के अनुसार त्रिशंकु सरकार के आसार नजर आ रहे हैं. अधिकतर सट्टा बाजारों में NDA को सत्ता के नजदीक  दिखाया गया है, लेकिन प्रचंड बहुमत नहीं दिख रहा है।

मुंबई सट्टा बाजार

मुंबई सट्टा बाजार NDA को 325 सीट दे रहा है. एग्जिट पोल और मुबंई सट्टा बाजार का दोनों का अनुमान बीजपी नेतृत्व वाली NDA को लेकर बराबर है.

कोलकाता सट्टा बाजार

कोलकाता सट्टा बाजार के मुताबिक NDA को 261 सीट, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 228 सीटें आ रही हैं.

फलोदी सट्टा बाजार

फलोदी सट्टा बाजार में NDA को 253 सीट पर जीत की संभावना जतायी जा रही है जिसमें बीजेपी को 209 सीटों पर जीत हासिल होती हुई दिख रही है. कांग्रेस 117 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है.

पालनपुर सट्टा बाजार

पालनपुर सट्टा बाजार के मुताबिक NDA को 247 सीटों पर जीत होती हुई दिख रही है, वहीं इंडिया गठबंधन को 225 सीटों पर जीत मिलने की संभवना है. यानी टक्कर कांटे का है.

करनाल सट्टा बाजार

करनाल सट्टा बाजार NDA को 263 सीट दे रहा है ,जबकि इंडिया गठबंधन को 231 सीटों पर जीत मिलने जा रही है.

बेलगाम सट्टा बाजार

बेलगाम सट्टा बाजार NDA को 265 सीटों पर जीत दिखा रहा है वहीं इंडिया गठबंधन को 230 सीट दे रहा है.

विजयवाड़ा सट्टा बाजार

विजयवाड़ा सट्टा बाजार में NDA को 251 सीट मिलता हुआ नजर आ रहा है, वहीं इंडिया गठबंधन को 237 सीट मिल रही है.

बोहरी सट्टा बाजार

बोहरी सट्टा बाजार के मुताबिक NDA सत्ता से दूर नजर आ रही है. NDA को बोहरी सट्टा बाजार 255 सीट दे रहा है जबकि इंडिया गठबंधन को 212 सीटों पर जीत मिल सकती है.

इंदौर सर्राफा सट्टा बाजार

इंदौर का सट्टा बाजार NDA को 283 सीट दे रहा है. जबकि कांग्रेस के गठबंधन को 180 सीट ही यहां पर मिलती दिख रही है.

अहमदाबाद चोखा बाजार

इस सट्टा बाजार के अनुसार NDA को 270 सीट मिल सकता है, इंडिया गठबंधन 193 सीटों पर जीत सकता है.

सूरत का मघोबी सट्टा बाजार

मधोबी सट्टा बाजार के मुताबिक NDA 282 सीटों पर जीत सकती है, जबकि इंडिया गठबंधन को 186 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है

एग्जिट पोल से इतर सट्टा बाजार का अनुमान

कुल मिलाकर कहा जा सकता है जहां टीवी चैनलों के एग्जिट पोल NDA को बंपर सीट दे रहा है, वहीं सट्टा बाजार में NDA और इंडिया गठबंधन में कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है. चार जून को मतगणना के दिन पता चलेगा की एग्जिट पोल के नतीजे सही रहे या सट्टा बाजार का अनुमान सही रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *