जमीन घोटाले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन का नाम मुख्यमंत्री के लिए तेजी से उभरा । इसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) यानी JMM ने गिरिडीह की गांडेय सीट से विधायक सरफराज(Sarfraz) का इस्तीफा भी करवा दिया, लेकिन परिवार और संगठन में विद्रोह की सुगबुगाहट को देखते हुए पार्टी ने कोल्हान टाइगर चंपई सोरेन (Champai Soren) को सीएम बना दिया ।
हेमंत के जेल जाने के बाद राजनीति में सक्रिय हुईं कल्पना
हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन सबसे पहले हेमंत के ट्वीटर हैंडल पर आईं और वहां से सियासी मैसेज देने की शुरुआत की और हेमंत की गिरफ्तारी का लगातार विरोध करती रहीं । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद ही प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ED ने आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को शराब घोटाले में गिरफ्तार कर लिया । अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का सभी पार्टियों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी विरोध किया । अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कल्पना सोरेन ने दिल्ली आकर केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की । कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल की मुलाकात मीडिया की सुर्खियां बनीं।
दिल्ली के भाषण और फिर उलगुलान रैली ने बढ़ाया कद
दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं की सहानुभूति पाने के लिए कल्पना सोरेन ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भी मुलाकात की । उसके बाद दिल्ली में 31 मार्च को आम आदमी पार्टी की इंडिया गठबंधन की रैली में पहली बार सार्वजनिक मंच कल्पना सोरेन नजर आईं । मंच से भाषण देते हुए कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने का विरोध करने के साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। कल्पना सोरेन दिल्ली रैली के बाद आत्मविश्वास से भरी नजर आईं । दिल्ली में इंडी गठबंधन की रैली की अगुवाई आम आदमी पार्टी ने की थी । हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में 21 अप्रैल को रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने उलगुलान रैली की । उलगुलान रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे साथ इंडी गठबंधन के सारे बड़े नेता शामिल हुए । उलगुलान रैली के सफल आयोजन से कल्पना सोरेन का कद न सिर्फ पार्टी में बढ़ा बल्कि झारखंड की राजनीति में भी उनका कद काफी ज्यादा बढ़ा हुआ माना जाने लगा।
गांडेय विधानसभा सीट से चुनाल लड़ेंगी कल्पना
अब कल्पना सोरेन विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं । 29 अप्रैल को वो गांडेय सीट से नामांकन दाखिल करेंगी, जहां विधानसभा का उपचुनाव होना है । कल्पना गांडेय से चुनाव जीत जाती हैं तो सोरेन परिवार की दूसरी बहू होंगी जो विधानसभा पहुंचेगी।