दक्षिण में मोदी की साधना से सधेगा उत्तर !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में 45 घंटे का ध्यान शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री यहां आज तक तक ध्यान मग्न रहेंगे. बता दे की पीएम मोदी उसी जगह पर ध्यान कर रहे हैं, जहां पर 1892 में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था. 30 मई को चुनाव प्रचार खत्म करने के बाद पीएम मोदी ध्यान के लिए तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंच गए. पीएम मोदी के ध्यान करने की खबर ने सातवें फेज के चुनाव के सारे समीकरण को पलट कर दिया. देशभर में चौक चौराहों से लेकर टीवी, अखबारों से लेकर सोशल मीडिया पर चुनावी मुद्दा गायब रहा और मोदी का ध्यान छाया रहा. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक पीएम मोदी का ध्यान सातवें और अंतिम चरण की 8 राज्यों की 57 सीटों के मतदान पर पूरा प्रभाव डालेगा.
ध्यान शुरू करने से पहले भगवती देवी अम्मन की पूजा
कन्याकुमारी में विवेकानंद मेमोरियल में ध्यान शुरू करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के प्रसिद्ध मंदिर भगवती देवी अम्मन मंदिर में विधिवत पूजा की. भगवती अम्मन देवी को शक्तिपीठ माना जाता है. शक्तिपीठ से साधना की शुरुआत कर पीएम मोदी ने उत्तर भारत के देवी दुर्गा के भक्तों को संदेश देने की कोशिश की है.
मोदी का ध्यान, विपक्ष हो गया परेशान !
चुनाव खत्म होने से पहले पीएम मोदी के ध्यान लगाने से विपक्ष भड़क गया.पीएम के ध्यान को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कांग्रसे चुनाव आयोग के पास पहुंच गई. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव,बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव ने इसे प्रचार पाने का तरीका करार दिया.
कैमरे वगैरह पर रोक लगाएं: तेजस्वी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ध्यान लगाने नहीं, बल्कि फोटो खिंचवाने और फिल्म बनवाने गए हैं. पिछली बार गुफा में बैठकर फोटो खिंचवा रहे थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदीजी से आग्रह है कि ध्यान लगाने जा रहे हैं तो ध्यान में बाधा उत्पन्न करने वाली चीजें साथ में लेकर न जाएं.
कर्नाटक के डिप्टी सीएम का टिप्पणी से इनकार
वहीं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने प्रधानमंत्री मोदी पर इस मामले को लेकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. डीके शिवकुमार ने कहा कि यह उनका निजी मामला है. इसमें किसी को क्यों हस्तक्षेप करना चाहिए.
साल 2019 में भी पीएम मोदी ने लगाया था ध्यान
बता दें की पीएम मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज की वोटिंग से पहले केदारनाथ गए थे. उन्होंने वहां पर बनी रुद्र गुफा में लगातार 17 घंटे ध्यान लगाया था.