Lok Sabha Election 2024: मुसलमानों को लेकर कांग्रेस पर प्रधानमंत्री ने अब क्या बोला, मच गया सियासी बवाल

18वीं लोकसभा चुनाव के लिए अबतक 379 सीटों पर मतदान हो चुका है. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में चार चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. बांकी बचे तीन चरणों में महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा,बंगाल के साथ हिंदी पट्टी की बची सीटों पर चुनाव होना है. इन सीटों पर चुनाव में जीत के लिए भारतीय जनता पार्टी नेे सारे घोड़े खोल दिए हैं।

महाराष्ट्र में कांग्रेस पर गरजे मोदी
Written By : संतोष कुमार | Updated on: May 16, 2024 8:31 am

कांग्रेस बजट का 15% अल्पसंख्यकों पर खर्च कर देना चाहती थी : मोदी

महाराष्ट्र के नासिक में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) ने मुसलमानों को लेकर कांग्रेस पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने पिछले शासन के दौरान सरकारी बजट का 15 प्रतिशत हिस्सा अल्पसंख्यकों के लिए आवंटित करना चाहती थी।  इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस धर्म के आधार पर बजट को बांटने और नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण देने की कोशिश कर रही थी।

कांग्रेस के बजट का 15 फीसदी मुसलमानों पर 

उत्तर महाराष्ट्र के नासिक जिले के पिंपलगांव बसवंत में महायुति उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि धार्मिक आधार पर बजट को बांटना खतरनाक है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में सत्ता में रहने के दौरान कांग्रेस ने कुल बजट का 15 प्रतिशत अल्पसंख्यकों को आवंटित करने की योजना बनाई थी। मोदी ने कहा ‘जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तो कांग्रेस ने यह प्रस्ताव रखा था। बीजेपी ने इस कदम का विरोध किया। इसलिए इसे लागू नहीं किया जा सका, लेकिन अब कांग्रेस इस प्रस्ताव को फिर से लाना चाहती है।

मुसलमानों को लेकर मोदी का कांग्रेस पर हमला

दूसरे चरण के चुनाव से ही पीएम मोदी मुसलमानों को लेकर कांग्रेस पर पूरी तरह से आक्रमक रहे हैं। चुनावी सभाओं में पीएम मोदी कांग्रेस पर लगातार आरोप लगाते रहे कि कांग्रेस SC /ST और OBC का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगी। उसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस पर विरासत टैक्स जरिए हिंदुओं की संपत्ति छीनकर मुसलमानों को देने की तैयारी करने का आरोप लगाया।

बची सीटों पर मुस्लिम वोट निर्णायक 

चुनावी रणनीति के जानकारों का कहना है कि तीन चरणों की बची सीटों में उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, हरियाण की कई सीटों पर मुस्लिम वोटरों की संख्या निर्णायक स्थिति में है, ऐसे में पीएम मोदी हिंदू वोटरों को गोलबंद करने के लिए कांग्रेस पर मुसलमानों को लेकर लगातार हमला कर रहे हैं। पीएम मोदी के इस नए सियासी आरोप पर कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी चुनाव में पूरी तरह से हिंदू मुसलमान कर रहे हैं, कांग्रेस ने कहा कि वाराणसी में नामांकन के बाद पीएम मोदी ने पत्रकारों को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे हिंदू मुसलमान नहीं करते हैं।अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें सार्वजनिक जीवन में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *