Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ ऐसे झोंक दी पूरी ताकत

लोकसभा के दूसरे चरण के तहत कल यानी 26 अप्रैल को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश मिलाकर कुल 88 लोकसभाा सीटों पर मतदान होना है। इनमें सर्वाधिक सीटें हिंदी पट्टी की हैं। राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश की 8, मध्यप्रदेश की 6, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव है।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी
Written By : संतोष कुमार | Updated on: April 25, 2024 6:15 pm

जिन सीटों पर कल मतदान होने हैं उन  88 में से 35 सीटें बीजेपी शासित राज्यों की है और ये सभी 35 सीटें अभी बीजेपी (Bhartiya Janata Party) और उसके सहयोगी दल नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल यूनाइटेड यानी  जेडीयू (JDU) के खाते में हैं।कर्नाटक (Karnataka) में बीजेपी पिछले चुनाव में 28 में से 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कर्नाटक में दूसरे चरण में 14 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इन सीटों पर चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सिर्फ एक दिन चुनाव प्रचार किया । कर्नाटक में जिन 14 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उसमें अभी 12 सीटें बीजेपी के पास हैं। 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से मिले संकेत के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं और उसके सबसे बड़े स्टार प्रचारक पीएम मोदी ने कांग्रेस के खिलाफ जोरदार माहौल बनाने के लिए 21 अप्रैल को राजस्थान में रैली कर बड़ा हमला किया।

राजस्थान में बोले- कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर बांट देगी मुसलमानों में 

राजस्थान की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर मुसलमानों में बांट देगी। महिला वोटरों पर फोकस करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आपके मंगलसूत्र (Mangal sutra) तक ले लेगी और घुसपैठियों को दे देगी। पीएम मोदी ने वोटों के कांग्रेस के मेनिफेस्टो में आर्थिक सर्वे का हवाला देते हुए वोटरों को कांग्रेस से सावधन रहने की अपील की, हालांकि पीएम मोदी के इस बयान की शिकायत कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन (Election Commission) से कर दी है।

प्रियंका गांधी ने मोदी को आरोपों पर किया पलटवार 

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पीएम मोदी के आरोपों पर पलटवार किया। प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस की नेता इंदिरा गांधी ने युद्ध के समय अपने गहने देश को दान कर दिए थे। सोनिया गांधी ने अपना मंगलसूत्र इस देश पर न्यौछावर कर दिया है। मंगलसूत्र वाला बयान पीएम मोदी पर बैकफायर कर गया, जिसके बाद पीए मोदी ने संभलते हुए यूपी में दो- दो बड़ी जनसभाओं में कांग्रेस के मेनिफेस्टों (Congress Manifesto) को लेकर कांग्रेस पर सिर्फ मुसलमानों के लिए काम करने का आरोप फिर मढ़ दिया।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान को बनाया हथियार 

उत्तर प्रदेश के बाद पीएम मोदी लगातार दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहे और चुनावी रैलियां कीं। पीएम ने छत्तीसगढ़ में SC /ST  और OBC वोटरों पर फोकस करते हुए कहा कि कांग्रेस आपका आरक्षण काटकर अपने वोट बैंक में बांट देगी। वहीं पैतृक संपत्ति पर टैक्स लेकर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा (Sam pitroda) के बयान ने पीएम मोदी के हाथ में ब्रह्मास्त्र दे दिया। मोदी ने इस ब्रह्मास्त्र का उपयोग कांग्रेस के खिलाफ करते हुए अंबिकापुर में कहा कि कांग्रेस की नजर अब आपकी संपत्ति पर है। भाषण कला में माहिर मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आ गई तो पांच साल में देश को पांच पीएम मिलेंगे, जिससे देश कमजोर होगा। छत्तीसगढ़ के बाद पीएम मोदी अगले दिन मध्यप्रदेश पहुंचे यहां भी उन्होंने दो जनसभाएं कीं और एक रोड शो भी किया। और हिंदी पट्टी के मतदाताओं को कांग्रेस के मेनिफेस्टों के लेकर सावधान करते हुए कहा कि बीजेपी ही इस देश में मजबूत सरकार दे सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *