Magadh Express Accident : ट्रेन दो हिस्सों में बंटी, कोई हताहत नहीं

बिहार के टुडी गंज स्टेशन पर रविवार सुबह बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। गनीमत है कि किसी की जान नहीं गई।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: September 8, 2024 7:46 pm

Magadh Express Accident : पटना से नई दिल्ली आने वाली  मगध एक्सप्रेस (20802) दो भागों में बंट गई, ट्रेन नई दिल्ली से पटना जा रही थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसा ट्रेन के कपलिंग टूटने की वजह से हुआ। जांच जारी है। ट्रेन के एसी कोच नं-7  की कपलिंग टूटने की वजह से ट्रेन दो भागों में बंट गई। गनीमत है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। रेलवे कर्मचारियों ने घटनास्थल  पर पहुंचकर  हालात का जायजा लिया और जांच जारी है।

कैसे हुआ ट्रेन हादसा

रविवार सुबह मगध एक्सप्रेस (20802)  जो नई दिल्ली से पटना जा रही थी, सुबह करीब 11:00  बिहार के टुंडीगंज स्टेशन से आगे बढ़नी शुरू हुई। तभी ड्राइवर ने देखा कि नुआंव गुमटी गांव के पास एसी कोच का S7 डिब्बा ट्रेन से अलग होकर आगे निकल गया। बाकी पूरी ट्रेन वहीं ट्रैक पर रह गई।  उसके बाद जैसे ही घटना की जानकारी यात्रियों को लगी चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर  बताया कि एस-7 डिब्बे की कपलिंग टूट गई है जिसकी वजह से ट्रेन दो भागों में बंट गई और हादसे का शिकार हो गई। ये दुर्घटना टुड़ीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुई।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बचाव और तकनीकी दल दुर्घटना स्थल पर पहुंच गया है और कपलिंग को जोड़कर ट्रेन को जल्द से जल्द रवाना करने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही घटना की विभागीय जांच के लिए भी आदेश जारी किए जा चुके हैं। इस ट्रेन में 22 कोच लगे हैं जिसमें एसी और स्लीपर कोच भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि गत एक महीने में ही कई ट्रेन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें :-Train Accident : साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला

Howrah-Mumbai Train Accident : 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 150 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *