Maharashtra and Jharkhand Election की तारीखों को लेकर लोगों का इंतजार खत्म हो गया। चुनाव आयोग ने दोनों ही प्रदेशों में Election की तारीखों का ऐलान कर दिया। इन चुनावों के साथ पूरे देश के 16 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों के भी उपचुनाव होने हैं। महाराष्ट्र का यह चुनाव सत्तारूढ़ राजग के लिए बड़ा खास है।
Jharkhand में चुनाव दो चरणों में होंगे
पहला चरण– 13 नवंबर 2024
दूसरा चरण – 20 नवंबर 2024
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में भी Election की तारीख का ऐलान किया है। यहां 20 नवंबर को वोटिंग होगी। दोनों ही राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
Maharashtra and Jharkhand Election में पहले जानें झारखंड के बारे में
झारखंड की विधानसभा सीटें
झारखंड (Jharkhand) में विधानसभा की 81 सीटे हैं और सरकार बनाने के लिए 41 सीटें लाना आवश्यक है, जिसमें 44 जनरल, 9 अनुसूचित जाति और 28 अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है। पिछले चुनाव में यहां, 81 सीटों में से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 27, कांग्रेस ने 18, बीजेपी ने 24 और एनसीपी ने 1 सीट जीती थी और सरकार झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने मिलकर बनाई थी।
नामांकन की तारीख
पहले फेज के लिए – 18 से 25 अक्टूबर को नामांकन करना है
दूसरे फेज के लिए – 22 से 29 अक्टूबर के बीच करना है
लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड का प्रदर्शन
अभी हाल ही में जो लोकसभा चुनाव गए हैं उनमें झारखंड के लोगों ने बहुत उत्साह दिखाया। यहां 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुए थे और इनमें 8 सीट बीजेपी, तीन सीटे झारखंड मुक्ति मोर्चा, दो कांग्रेस ने जीती।
अब Maharashtra विधानसभा चुनाव की बात
15 अक्टूबर को ही महाराष्ट्र (Maharashtra) के विधानसभा Election की भी तारीख का ऐलान हो गया है। महाराष्ट्र की 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें बहुमत 145 है। इस विधानसभा चुनाव में 234 जनरल और 29 SC सीटे हैं। चुनाव आयोग ने बताया कि इस चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर 20 लाख हैं । 9 करोड़ वोटरों के लिए मतदान एक चरण में ही पूरा हो जाएगा। यहां वोटिंग 20 नवम्बर को है और नतीजे 23 नवम्बर को आ जाएंगे।
2019 का चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन में लड़ा था। जिसमें भाजपा ने 105 सीटें और शिवसेना ने 56 सीटें जीती। लेकिन चुनाव के बाद दोनों पार्टियों के बीच मनमुटाव हो गया और उसके बाद शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई। लेकिन वर्ष 2022 में शिवसेना में टूट हो गई और उसके 40 विधायकों ने मिलकर शिवसेना नाम की दूसरी पार्टी बनाई और अभी बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं ।
यह भी पढ़ें –
Haryana Election Result : बड़ा उलटफेर…BJP और कांग्रेस में चूहा बिल्ली का खेल