MCD ने बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन पर 10 कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी को किया सील

Delhi coaching incident: दिल्ली नगर निगम (MCD) ने बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने के लिए शाहदरा (दक्षिण जोन), करोल बाग और नजफगढ़ जोन में तकरीबन 10 कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी के बेसमेंट को सील कर दिया हैं।

Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: August 8, 2024 5:44 pm

दिल्ली नगर निगम ने कोचिंग सेंटर के खिलाफ एक्शन लिया है। यह कार्रवाई दिल्ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर (Old Rajendra Nagar) में एक कोचिंग सेंटर(Coaching Centre) के बेसमेंट में बारिश का पानी घुसने से डूबकर तीन आईएएस(IAS) उम्मीदवारों की मौत के कुछ दिनों बाद की गई है।  शाहदरा दक्षिणी जोन में कोचिंग सेंटर्स लाइब्रेरी के 4 बेसमेंट सील किए गए। करोल बाग जोन में 4 ऐसे बेसमेंट को सील किए गए, जिसमें लाइब्रेरी चलायी जा रही थी। नजफगढ़ जोन में कोचिंग सेंटर्स व लाइब्रेरी के 2 बेसमेंट सील किए गए हैं। इसके अलावा एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) पूरे दिल्ली में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटर और अन्य संपत्तियों की पहचान कर उन पर तुरंत कार्रवाई कर रही है।

नियमों का उल्लंघन करने वालों को नोटिस भी जारी 

MCD ने सभी जोनों में कोचिंग सेंटरों और बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन के लिए और मालिकों को संपत्ति के दुरुपयोग के लिए नोटिस भी जारी किए हैं। इसके अलावा MCD पूरे शहर में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों और अन्य संपत्तियों की पहचान करने के लिए सर्वे भी कर रहा है।

मामले की जांच अब CBI के हाथों में

केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau Investigation) ने तीन UPSC(Union Public Service Commission) उम्मीदवारों की मौत की जांच अपने हाथ में ले लिया है। दिल्ली पुलिस की जांच में खामियों और लोक सेवकों द्वारा संभावित भ्रष्टाचार के बारे में चिंताओं के कारण दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह मामले को CBI को सौंप दिया था।

सीलिंग अभियान आज से (East Delhi) में जारी

दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ” सीलिंग अभियान आज पूर्वी दिल्ली (East Delhi) में जारी है। हम उन सभी कोचिंग सेंटरों के लिए एक उदाहरण स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं जो नियमों का उल्लंघन करने के बारे में सोचते हैं।”

यह भी पढ़े:Rajya Sabha Bye-Election : तारीख हुई घोषित, 9 राज्यों की 12 सीटों पर होने जा रहा चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *