‘Metro..इन दिनों’: रिश्तों की नई परतें खोलती दिल छूने वाली फिल्म

Film Review : अनुराग बसु की बहुप्रतीक्षित फिल्म ''Metro..इन दिनों'' आज यानी 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। दिल्ली में कल प्रेस के लिए स्पेशल शो हुआ था और लगभग सभी ने इसकी सराहना की थी। जैसी उम्मीद की गई थी पहले ही दिन से इस फिल्म ने समीक्षकों व दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली। अनुराग बसु की वर्ष 2007 में आई और पसंद की गई फिल्म ‘Life in a... Metro’ के बाद आई उनकी ये फिल्म रिश्तों के उसी जटिल ताने-बाने को आधुनिक संदर्भों में फिर से बुनती है।

Written By : रामनाथ राजेश | Updated on: July 5, 2025 12:40 am

 इस फिल्म में छह अलग-अलग कहानियों के मा्ध्यम से महानगरीय जीवन में पनपते, उलझते और कभी-कभी टूटते रिश्तों को बहुत पैनी नजर से दिखाया गया है। फिल्म दिल्ली, मुंबई, भोपाल और बेंगलुरु जैसे शहरों की पृष्ठभूमि पर है जहां जीवन में प्रेम, एकरसता, अकेलापन, जीवन संघर्ष को बारीकी से दर्शाया गया है। फिल्म के लगभग सभी किरदारों ने अपनी भूमिका से दर्शकों दे दिलों पर प्रभाव छोड़ने में कामयाबी पाई है।

कोंकणा सेन शर्मा और अली फज़ल की कहानी भावनात्मक परिपक्वता की मिसाल है, वहीं आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के बीच की केमिस्ट्री एक युवा पीढ़ी की उलझनों को उजागर करती है। अनुपम खेर और नीना गुप्ता अपनी उम्र के किरदारों में गरिमा और गहराई लाते हैं। वहीं पंकज त्रिपाठी एक गंभीर और भावुक हास्य भूमिका में दर्शकों को भीतर तक छूते हैं।

फिल्म के लिए संगीत प्रीतम ने तैयार किया है। ये  फिल्म में कहानी को प्रभावशाली बनाने में अहम भूमिका निभाता है ।  ग़ज़ल सरीखे गीत हों या दिल को बहलाने वाले रोमांटिक ट्रैक, सबकुछ कहानी की जरूरत के हिसाब के है। अनुराग बसु एक बार फिर अपने खास अंदाज़ में कहानियों को आपस में पिरोते हैं। सिनेमैटोग्राफी अच्छी है और शहरों के बीच पनपते रिश्तों की नब्ज को छूती है। फिल्म कुल 159 मिनट की है। फिल्म समाप्त होते-होते दिल अपनी जगह बना लेने में सफल रहती है। ये  उन फिल्मों में से है जो सिनेमाघर से निकलने के बाद भी मन में बनी रहती है। यह फिल्म न सिर्फ प्रेम को दिखाती है, बल्कि उसके बिखरने, फिर से जुड़ने और समय के साथ उसकी परतें खुलने की प्रक्रिया को भी खूबसूरती से सामने लाती है।

अनुपम खेर और पंकज त्रिपाठी का अभिनय, प्रीतम का संगीत, अनुराग बसु की संवेदनशील कहानी सब मिलाकर फिल्म बहुत अच्छा प्रभाव छोड़ती है।

फिल्म की रेटिंग- 4/5

ये भी पढ़े:- Movie Review : दर्शकों को पसंद आ रही है सितारों से सजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *