MiG-29 crashed : तेल डिपो में आग लगने से बचा, दोनों पायलट सुरक्षित

बाड़मेर के पास कवास इलाके में अलानियों की ढाणी में 2 सितंबर रात 10 बजे वायु सेना का फाइटर जेट MiG-29 क्रैश हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित है। कोई जान माल का नुकसान नहीं पहुंचा। एयर फोर्स अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायल पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया और जाँच जारी है ।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: September 3, 2024 5:00 pm

 MiG-29 crashed : बाड़मेर में वायु सेना का फाइटर जेट MiG-29 क्रैश हो गया। हादसा 2 सितंबर की रात 10 बजे कवास इलाके के पास अलानियों की ढाणी में हुआ। MiG- 29 के क्रैश होने से पहले दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। गनीमत रही कि विमान घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद ऑयल फील्ड  में  नहीं गिरा। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। एयर फोर्स के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल पायलट को  अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है।

कैसे हुआ हादसा

डिफेंस PRO अजिताभ शर्मा ने बताया  कि MiG-29 फाइटर प्लेन रूटीन नाइट ट्रेनिंग  के लिए नियमित उड़ान पर निकला था। सब कुछ सही चल रहा था, दोनों पायलट आराम से विमान को उड़ा रहे थे। लेकिन तभी अलानियों की ढाणी के पास आते ही विमान में  तकनीकी खराबी आ गई। इसलिए दोनों पायलटो ने अपनी जान बचाने के लिए घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर और नेशनल हाईवे- 68 पर पैराशूट के सहारे विमान से उतर गए। फाइटर जेट MiG-29 जैसे ही अलानियों की ढाणी के पास एक खेत में गिरा, तेज धमाका हुआ जिससे  विमान में आग लग गई और आसपास के स्थानीय लोग भी डर के मारे घटनास्थल पर पहुंच गए। इसमें खुशकिस्मती रही कि विमान पास में ही मौजूद ऑयल फील्ड मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल से दूर गिरा।

वायुसेना का ट्वीट

 

स्थानीय लोगों के बयान

शाहिद हुकम सिंह ढाणी के रहने वाले रिडमल सिंह ने, बताया कि पायलट ने सही जगह विमान को गिराया। यहां करीब 2 किलोमीटर की दूरी के बाद एक ऑयल फील्ड है और पास में ही मार्केट भी मौजूद है। गनीमत रही कि विमान वहां नहीं गिरा, नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था।

फायर ब्रिगेड मौके पर क्यों नहीं पहुंची

जैसे ही विमान अलीनियों की ढाणी के पास खेत में गिरा। स्थानीय निवासियों ने तुरंत एयर फोर्स और फायर ब्रिगेड को घटनास्थल के बारे में जानकारी दी।  लेकिन 2 सितंबर रात करीब 3:00 बजे भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची, इसका कारण है फायर ब्रिगेड के टायरों का रेत में धस जाना। जिससे वह मौके पर निकल नहीं पाए

बाड़मेर में पिछले 11 साल में 9वां विमान हादसा

  • 12 फरवरी 2013- उत्तरलाई से मैच 7 किलोमीटर दूर  अनाणियों की ढाणी  कुंडला के पास मिग -21 क्रैश, पायलट सुरक्षित
  •  7 जून 2013– उत्तरलाई से 40 किलोमीटर दूर सोडियार में मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित
  •  15 जुलाई 2013– उत्तरलाई से 4 किलोमीटर दूर बांदरा में मिग- 27 क्रैश
  •  27 जनवरी 2015– बाड़मेर के शिवकर रोड पर मिग -21 क्रैश, पायलट सुरक्षित
  •  10 सितंबर 2016- मालियों की ढाणी बाड़मेर में मिग-21 क्रैश
  •  15 मार्च 2017- शिवकर के पास सुखोई 30 क्रैश, पायलट सुरक्षित
  •  25 अगस्त 2021- मातासर भुरटिया में मिग -21 बाइसन क्रैश

28 जुलाई 2022- भीमडा गांव में मिग-21 बाइसन क्रैश

यह भी पढ़े:-

Nepal Plane Crash : नेपाल में हुआ बड़ा प्लेन हादसा, 19 में से 18 लोगों की मौत!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *