Murder in Patna : सिगरेट नहीं देने पर बाइकसवारों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या की

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का उत्पात इतना बढ़ गया है कि उन्हें किसी कानून की परवाह नहीं है। फतुहा थाने क्षेत्र में रविवार की रात को रमन दास की 3 बाइक सवार ने सिगरेट न देने पर गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि उसके भाई को भी गोली लगी है। अपराधी मौके से फरार हो गए। रमन दास की मौके पर ही मौत हो गई और रमन के छोटे भाई रुदल दास के हाथ में गोली लगने की वजह से वह घायल है।

Written By : काव्या शर्मा | Updated on: July 29, 2024 5:42 pm

Murder in Patna : घटना  फतुहा थाने के मकसूदपुर गांव की है। रविवार की रात को रमन दास की  3 बाइक सवारों ने सिगरेट न देने पर गोली मारकर हत्या कर दी।

पूछताच के दौरान पता चला कि फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर में रमन दास अपने घर में दुकान चलाता था, रविवार की रात में रमन दास रोज की तरह अपना काम समाप्त करके दुकान बंद कर रहा था कि एक ही बाइक पर सवार 3 लोग तेजी से दुकान के पास आए और उन्होंने रमन दास के घर का दरवाजा खटखटाया और बोला कि “हमें सिगरेट दो हमें सिगरेट पीनी है” पर रमन दास ने सिगरेट देने से मना कर दिया था क्योंकि उसने अपनी दुकान बंद कर दी थी।  उसने दुकान खोलने से मना कर दिया तो उन तीनों में से एक ने रमन दास के सीने में गोली मार दी। उसकी वही मौत हो गई। रमन दास के छोटे भाई के हाथ में गोली मारी तो वह घायल हो गया, जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।

रमनदास के भाई रुदल दास को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। एनएमसीएच में रमन की मां ने बताया कि “रमन को 5 से 6 गोलियां मारी गई हैं”।

पटना पुलिस ने बताया क्या है मामला

पटना के डीएसपी फतुहा ने कहा कि बीती रात मकसूदपुर में दो भाइयों को सिगरेट नहीं देने पर गोली मार दी गई, जिसमें एक की मौत हो गई है और एक घायल बताया जा रहा है, फिलहाल अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। मौका ए वारदात पर रविवार की रात एसपी रौशन कुमार भी पहुंच कर मामले की जानकारी  ली  है, हमें देखना होगा कि घटना में शामिल अपराधी कब तक पुलिस के पकड़ से बच रहे हैं

ये भी पढ़ें:-Brother raped Sister : पोर्न वीडियो देख भाई ने किया बहन से रेप, फिर कर दी उसकी हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *