Naini Doon Express : उत्तर प्रदेश में बुधवार रात बड़ा Train हादसा होने से बच गया। यहां रात 11 बजे Naini Doon Express ( 12091) ट्रेन रामपुर रेलवे रूट के बीच हादसे की शिकार होते- होते रह गई। इस घटना के बाद रेल अधिकारी, GRP और RPF सब मौके पर पहुँच गए। पूर्वोत्तर रेलवे के PRO राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक पर लोहे का पोल रखा हुआ था, लेकिन ड्राइवर की सूझ- बूझ से ट्रेन पोल से नहीं टकराई और हादसा टल गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अब तक 3 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया और बाकि की तलाश जारी है।
Naini Doon Express ट्रेन कैसे बची हादसे का शिकार होने से
बुधवार रात 11 बजे जब नैनी दुन एक्सप्रेस ट्रेन काठगोदाम से देहरादून जा रही थी। तभी रामपुर रेलवे रूट पर ड्राइवर ने देखा कि ट्रैक पर लोहे का पोल रखा हुआ है, उसके बाद ड्राइवर ने सूझ- बूझ दिखाते हुए ट्रेन रोक दी जिससे हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी व GRP के अधिकारी मौके पर पहुँचे और जांच करते हुए पाया कि यहाँ ट्रैक के आस- पास रोज कुछ युवक नशा करते है। इस हरकत को भी इन्हीं में से किसी ने अंजाम दिया है।
पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की
एसपी रामपुर विद्या सागर मिश्र ने बताया कि अब तक हुई जांच के आधार पर 3 संदिग्धो को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रैक पर पड़ा लोहे का पोल भी हटवा दिया गया है और नशा करने वाले युवको की तलाश जारी है।
कितनी लेट हुई ट्रेन
रामपुर रेलवे लाइन पर लोहे का पोल आने से ट्रेन 20 मिनट लेट हो गई । इस हादसे से पहले कई बार ट्रेन पलटाने की साजिश हुई है- 8 सितंबर को कालिंदी एक्सप्रेस , 16 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:-
Magadh Express Accident : ट्रेन दो हिस्सों में बंटी, कोई हताहत नहीं