NEET PG 2024: परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई । परीक्षा का इंतजार कर रहे डॉक्टरों के लिए ये बड़ी खबर हैं। एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। बता दें कि पहले इस परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया जाना था, नीट पीजी (NEET PG 2024) रिजल्ट भी 15 जुलाई तक घोषित हो जाना था। ये परीक्षा 22 जून को स्थगित कर दी गई थी।
किस दिन होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को दो पालियों में किया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा पहले 23 जून को होनी थी। मेडिकल कॉलेजों प्रवेश के लिए परीक्षा NEET UG पेपर लीक के बाद किया गया। यह बदलाव परीक्षा में हो रही गड़बड़ी की आशंकाओं के चलते किया गया ।नीट पीजी रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किया जाना था। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (National Board Examinations Medical Sciences) द्वारा जारी नोटिस में पुरानी तारीख रद्द होने और नई तारीखों की घोषणा की गई है।
नीचे दी गई वेबसाइट से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं
एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद देश भर के डॉक्टर आगे की पढ़ाई के लिए NEET पीजी की परीक्षा देते हैं। एनबीई(National Board Of Examination) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.natboard.edu.in/ पर इससे जुड़ी बाकी जानकारी जान सकते हैं। इसके जरिए (NEET PG 2024) परीक्षा की डेटशीट (Datesheet) भी चेक कर सकते हैं। परीक्षा की कटऑफ (Cutoff) 15 अगस्त 2024 तक जारी की जाएगी।
15 अगस्त को आ जाएगा परिणाम
NEET PG 2024 : जानकारी के मुताबिक दो शिफ्ट में यह परीक्षा होगी। जानकारी में यह भी बताया गया है कि महज चार दिन बाद 15 अगस्त को इस परीक्षा का रिजल्ट भी आ जायेगा। ये परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, इसी कारण से नीट पीजी 2024 का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा ।
एनबीई(National Board Of Examination) के अध्यक्ष ने क्या कहा
एनबीई(National Board Of Examination) के अध्यक्ष डॉ.अभिजात सेठ (Dr. Abhijath Seth) ने बताया है कि यह निर्णय शिक्षा मंत्रालय द्वारा लिया गया था। मंत्रालय परीक्षा प्रक्रिया की मजबूती की जांच करना चाहता था। वे यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि परीक्षा प्रक्रिया में कोई खामी नहीं है।
परीक्षा किस मोड में होगी ?
नीत पीजी(NEET PG) परीक्षा कंप्यूटर मोड में ऑनलाइन होगी। परीक्षा का समय 3 घंटे 30 मिनट का होगा ,अगर बात करें की तो सेक्शन कि तो इसमें कुल तीन सेक्शन होंगे। परीक्षा में 800 अंकों केलिए
कुल दो सौ बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को सही जवाब पर चार(4) अंक मिलेगें, और गलत जवाब पर एक(1) अंक काट लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:CTET : जुलाई 2024 सीटीईटी का एडमिट कार्ड हुआ जारी