Nepal Plane Crash : नेपाल में हुआ बड़ा प्लेन हादसा, 19 में से 18 लोगों की मौत!

Nepal Plane Crash: नेपाल में एक और विमान दुर्घटना हुई है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी काठमांडू (Kathmandu) के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Tribhuwan International Airport) पर टेकऑफ़ के दौरान सौर्य एयरलाइंस (Saurya Airlines ) का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 19 में से 18 लोगों की मौत हो गई है। 

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: July 24, 2024 6:03 pm

Nepal Plane Crash: टीआईए (TIA) के प्रवक्ता सुभाष झा (Subhash Kha) के अनुसार, पोखरा (Pokhra ) जा रहे विमान में कुल 19 लोग सवार थे, जिनमें एयरक्रू भी शामिल थे। दुर्भाग्य से, विमान सुबह 11 बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल, पुलिस और दमकलकर्मी (Fire Brigade) घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।

Nepal Plane Crash

दुर्घटना के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें विमान में आग लगी हुई दिखाई दे रही है। इस बीच, राहत और बचाव अभियान चलाने के प्रयास जारी हैं। दुर्भाग्य से, विमान में सवार सभी 19 लोगों के बचने की संभावना को लेकर चिंताएं हैं। विमान  9N-AME  सूर्या एयरलाइन्स का था काठमांडू से पोखरा जा रहा था, हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सूर्या एयरलाइंस के ही स्टाफ थे, जबकि बाकी 2 क्रू मेंबर्स थे।

काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना स्थल से 13 शव बरामद किए गए हैं बाद में बाकी के 5 शवों को भी ढूंढ लिया गया है। हवाई अड्डे पर धुएं के घने बादल दिखाई दे रहे हैं, जहां पुलिस और अग्निशमन दल फिलहाल बचाव अभियान चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान कथित तौर पर रनवे के दक्षिणी छोर से कोटेश्वर की ओर उड़ान भर रहा था, जब यह अचानक पलट गया, जिससे पंख का सिरा जमीन से टकराया। इसके बाद, विमान में आग लग गई और यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच की खाई में गिर गया। हवाई अड्डे पर धुएं के घने बादल दिखाई दे रहे हैं, जहां पुलिस और अग्निशमन दल फिलहाल दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं ।

Nepal Plane Crash में पायलट को ले जाया गया अस्पताल

हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि विमान के पायलट मनीष शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है।

लखनऊ और कोलकाता की तरफ डायवर्ट की गई फ्लाइट्स

त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले विमानों को लखनऊ और कोलकाता के लिए डायवर्ट कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *