किशन-सूर्यकुमार की आंधी में उड़ा न्यूजीलैंड, भारत ने दूसरा टी-20 भी जीता

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 7 विकेट से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली है।

32 गेंदों में 76 रन बनाने वाले ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
Written By : डेस्क | Updated on: January 24, 2026 12:00 am

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड की टीम ने आक्रामक शुरुआत की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने 44 रन की पारी खेली, जबकि मिचेल सैंटनर 47 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में रनगति पर काबू पाया। कुलदीप यादव ने अहम मौकों पर दो विकेट लेकर कीवी पारी की रफ्तार को थाम दिया।

209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया लेकिन दोनों ओपेनर जल्दी विकेट गंवा बैठे। शुरू के दो ओवरों में ही संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा आउट हो गए। संजू जीवनदान मिलने के बाद भी कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 6 रन बना सके। अभिषेक शर्मा भी छक्का मारने के प्रयास में कैच थमा बैठे। शुरुआती झटकों के बाद ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरे। किशन ने 76 रन की तेज पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव 82 रन बनाकर नाबाद रहे। शिवम दुबे ने अंत में नाबाद 36 रन जोड़कर जीत को औपचारिकता में बदल दिया।

भारत ने लक्ष्य को 15.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

न्यूजीलैंड: 208/6 (20 ओवर)
रचिन रवींद्र 44, सैंटनर 47*
कुलदीप यादव 2 विकेट

भारत: 209/3 (15.2 ओवर)
सूर्यकुमार यादव 82*, ईशान किशन 76

ये भी पढ़ें :-भारत ने पहले टी-20 में न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

One thought on “किशन-सूर्यकुमार की आंधी में उड़ा न्यूजीलैंड, भारत ने दूसरा टी-20 भी जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *