BJP Leader Murdered :बिहार में सवालों के घेरे में सुशासन सरकार…बदमाशों ने पटना में बीजेपी नेता को गोलियों से भूना

बिहार में एक बार फिर सुशासन की सरकार सवालों के घेरे में हैं. पटना में अपराधियों ने बिहार सरकार की शासन व्यवस्था पर फिर बड़ा दाग लगाते हुए बीजेपी नेता को गोलियों से भून डाला।

बीजेपी नेता की हत्या से पटना में दहशत
Written By : संतोष कुमार | Updated on: August 14, 2024 6:48 pm

BJP Leader Murdered : बिहार की राजधानी पटना का आलमगंज थाना इलाका गोलियों की आवाज से थर्रा उठा. बदमाशों ने बीजेपी नेता सह डेयरी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर के पास रात की है. बीजेपी नेता अजय साह की हत्या क्यों की गई है इसका पता नहीं चल पाया है. साह पर ताबड़तोड़ गोली चलाने के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए.

मौके पर बुलाई गई एफएसएल की टीम

घटना की सूचना मिलने के बाद पटना सिटी एएसपी मौके पर पहुंचे. पुलिस घटना से जुड़ी हर बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे पटना सिटी एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. परिजनों का बयान लिया जा रहा है. दो की संख्या में रहे बदमाश बूथ पर पहुंचे और फिर कहासुनी के बाद उन्होंने फायरिंग कर दी.

सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि गोली लगने से अजय साह जख्मी हो गए. इसी बीच गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग निकले. जख्मी हालत में वे अजय को उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र गए फिर एनएमसीएच लेकर चले गए. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच कर रही है.

बीजेपी के सक्रिय नेता थे अजय शाह

मृतक अजय शाह के भतीजे रोहन ने बताया कि वह शुरू से बीजेपी के सक्रिय नेता थे. बजरंगपुरी मंडल के अध्यक्ष रह चुके थे. वर्तमान में पटना जिला के महामंत्री थे.

BJP Leader Murdered, राजनीति शुरू

पटना में सत्ताधारी पार्टी के नेता की हत्या पर राजनीति पर शुरू हो गई है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ट्वीट में कहा कि पूरे प्रदेश में कानून- व्यवस्था बिगड़ गई है. वहीं लालू के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह औऱ नित्यानंद राय ने कहा कि लालू प्रसाद के समय बिहार में कानून- व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब थी.

ये भी पढ़ें :-Updated Patna Crime : बिहार की राजधानी पटना में 24 घंटे में हत्या समेत दो बड़ी वारदात

BIHAR CRIME: JDU Leader वैभव राय की हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *