गोपाल राय ने सरकार से सभी हिन्दू मंदिरों (Hindu temples) की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए हमलावरों को रासुका के तहत गिरफ्तार करने की मांग दोहरायी है। उन्होंने तेलंगाना सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मंदिरों पर हमले नहीं रुके तो हिन्दू समाज सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन करेगा। श्री राय गुरुवार की शाम शहर के किंग कोटी स्थित तेलंगाना सारस्वत परिषद (Telangana Saraswatha Parishath) सभागार में परिषद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस और ओवैसी की मिलीभगत वाली सरकार चल रही है, जो मुस्लिम तुष्टिकरण की आड़ में हिन्दू हितों से खिलवाड़ कर रही है। विश्व हिंदू रक्षा परिषद(Vishva Hindu Raksha Parishad) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय(Gopal Rai)ने कहा कि हैदराबाद के मंदिरों में लगतार हो रहे हमले और सिकंदराबाद के मुंडा मार्केट स्थित मुत्यालम्बा मंदिर एवं लाल दरवाजा स्थित सिंहवाहिनी महाकाली मंदिर और अन्य हिंदू मंदिरों (Hindu temples)को तोड़ने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्यवाई होनी चाहिए।
श्री राय ने बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर हो रहे लगातार अमानवीय अत्याचार के खिलाफ रोष व्यक्त किया और कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथ न केवल हिंदू समुदाय के लिए बल्कि संपूर्ण विश्व के शांति और समृद्धि के लिए एक खतरा है। उन्होंने विश्व के तमाम मानवाधिकार संगठनों और सेकुलर देशों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिंदुओं के मुद्दों पर ये तमाम ताकतें खुद को खामोश ही रखते हैं। यह चुप्पी दर्शाती है कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन और सेकुलर राष्ट्र अपने मूल्यों से पीछे हट रहे हैं। अब समय आ गया है कि हिंदू समुदाय संगठित हो और इस्लामिक कट्टरपंथ का सामना करे।
उन्होंने कहा कि हैदराबाद इस्लामी जेहादियों का सबसे बड़ा सेंटर बन गया है। यहां विदेशी ताकतें सक्रिय हैं जो मुस्लिम नौजवानों का ब्रेन वॉस कर हिन्दूओं और हिन्दू मंदिरों पर हमले के लिए भड़का रहे हैं। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि यह मुद्दा केवल बांग्लादेश तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कट्टरपंथी विचारधारा पूरे विश्व के लिए चुनौती बन गई है। इस्लामिक कट्टरपंथ न केवल धार्मिक असहिष्णुता फैलाता है, बल्कि यह वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर समस्या बन गया है और ऐसे में दुनिया को इस्लामिक कट्टरपंथ से मुक्त कराने हेतु पूरे विश्व से हिंदुओं को एक मंच पर आना होगा ताकि मुकाबले में हिंदू और हिंदुत्व का विजय सुनिश्चित हो सके।
श्री राय ने हिंदुओं से अपील की कि वे एकजुट हों और इस कट्टरपंथ का मुकाबला करने के लिए ठोस रणनीति बनाकर काम करें हिन्दू सनातनी धर्म किसी भी धर्म के विरुद्ध कार्य नहीं करता है, लेकिन बात मान सम्मान की हो तो हिन्दू और हिन्दू धर्म के लिए चुप रहना कायरता है।
ये भी पढ़ें:BRICS 2024: PM Modi बोले- ‘युद्ध नहीं, बातचीत और कूटनीति ही रास्ता’